Wednesday, September 11, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव पीके दास की कुशल कार्यप्रणाली से 12वी कक्षा का परिणाम पहले से रहा बेहतर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव पीके दास की कुशल कार्यप्रणाली से 12वी कक्षा का परिणाम पहले से रहा बेहतर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च 2019 की 12वी कक्षा के बेहतर परीक्षा परिणाम पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। 12 वीं कक्षा के 74.48 फीसदी परीक्षा परिणामों पर खुशी जताते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग की ओर से शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर किये गए बदलावों का असर अब दिखना शुरू हो गया है।उन्होंने 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों पर शिक्षको की मेहनत को ना केवल सराहा बल्कि बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर शिक्षक वर्ग को भी बधाई दी। परीक्षा परिणामो की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्राइवेट स्कूलों की तुलना में करीब 4 फीसदी अधिक रहा।सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 76.39 रहा जबकि प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 72.61 रहा।श्री पी के दास ने जोर देते हुए कहा कि इस बार के परीक्षा परिणामों में ग्रामीण विद्यालयों ने शहरी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्कूलों के छात्रों का परीक्षा परिणाम 75.74फीसदी ,जबकि शहरों स्कूलों के बच्चों की पास प्रतिशतता 71.83 रही। श्री पी के दास ने खुशी जताते हुए कहा कि इस बार विज्ञान संकाय में सरकारी स्कूल के छात्र दीपक ने 497 अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।इसी तरह वाणिज्य संकाय में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने हुए आरोही स्कूल की छात्रा तमन्ना गुप्ता ने 493 अंक हासिल करते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि कला संकाय में भी सरकारी स्कूल के छात्रों का रिजल्ट अच्छा रहा।श्री पी के दास जी ने स्कूली छात्राओं को छात्रों से बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी ।उन्होंने बताया कि इस बार लड़कियों की पास प्रतिशतता 82.48 रही जबकि लड़कों का परीक्षा परिणाम 68.01रहा।
श्री पी के दास जी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में कुल 10.64 प्रतिशत अधिक रहा। कुल 1,91,527 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी,जिसमे 1,42,640 छात्र पास हुए।इनमे 22,164छात्रों ने 75%फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किये जबकि 1205 छात्रों ने 90%फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए।इस बार कुल 29,688 छात्रों की कम्पार्टमेंट भी रही है। श्री दास जी ने बताया कि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में12.77 फीसदी अधिक रहा। शैक्षणिक सत्र (2017-18)में 12 वीं का कुल परीक्षा परिणाम 63.84 फीसदी था जबकी इस बार 74.48फीसदी रिजल्ट हासिल किया। वहीं सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम साल (2017-18)में 63.62 था,जबकि इस बार परीक्षा परिणाम 76.39 फीसदी हासिल किया गया है।
श्री पी के दास ने बताया कि साल 2015 से लेकर साल 2019 तक करीब 20 फीसदी परीक्षा परिणाम मे बढ़ोतरी हुई है जो कि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा में गुणवत्ता के लिए किए गए विशेष प्रयासों का परिणाम हैं।उन्होंने परीक्षा परिणामों में लगातार और बेहतरीन नतीजे आने की उम्मीद जताते हुए सभी पास छात्र छात्राओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!