नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री 11 नवम्बर को करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री 11 नवम्बर को करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल :- स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र में 11 नवंबर सोमवार को नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव गजेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव सोमवार सुबह दस बजे महावीर चौक से बसंती देवी धर्मशाला वाया आजाद चौक तक 181.09 लाख रुपये से बनने वाली सडक़ मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात 10:15 बजे अग्रसेन चौक से महिला थाने 100.75 लाख रुपये लागत से (अधूरे कार्य का) पूरा निर्माण करने के लिए नारियल फोडक़र शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत 10:30 बजे नारनौल-रेवाड़ी से वाया यदुवंशी स्कूल पटीकरा तक (40.31 लाख रुपये) की लागत से बनने वाली मुख्य सडक़ का शिलान्यास करेंगे। 11 बजे 60.93 लाख रुपये की लागत से मांदी में बनने वाले सती माता मंदिर के पास बनने वाले पार्क के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी व नगर पार्षदों सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।