Tuesday, December 31, 2024
Latest:
खेलमनोरंजनशिक्षास्वास्थ्य

अजय देवगन ने किया फुॅटबाल खेलना जारी , साथ ही निभाएंगे चाणक्य का किरदार

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अजय देवगन ने किया फुॅटबाल खेलना जारी , साथ ही निभाएंगे चाणक्य का किरदार

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन सिल्वर स्क्रीन पर चाणक्य का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अजय ने अपनी आने वाली तीन फिल्मों के नाम मीडिया से साझा की। इन दिनों ‘दे प्यार दे’ में , ‘तानाजी’ में और एक खिलाड़ी की बायोपिक पर एक साथ काम कर रहे अजय अब महागुरु ‘चाणक्य’ की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। अजय अभी वह तानाजी की शूटिंग में व्यस्त है जो लगभग पूरी हो चुकी है और जल्दी बड़े पर्दे पर अजय के फैंस के लिए दिखाई जाएगी। इसके बाद वह सईद नयीमदुन्न जो भारत के पूर्व कप्तान (जिन्होंने 1970 के एशियन खेलो में कांस्य पदक जीता है और वह भारत के पूर्व कोच भी रह चुके है) पर बन रही बायोपिक में दिखेंगे। यह कहानी सईद जी के कोचिंग कैरियर के इर्द-गिर्द घूमेगी। अजय ने बताया कि उनहोने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया है. जो फिल्म की तैयारी का हिस्सा है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। अपनी तीसरी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा कि यह फिल्म ‘चाणक्य’ के जीवन के पर आधारित है और फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो गया है। अजय का कहना था कि फिल्म शायद दो अध्याय में बने क्योंकि चाणक्य जैसे महान इंसान की कहानी एक भाग में बताना मुश्किल है। चाणक्य के शूटिंग के लिए अजय जी शायद अपने बाल भी मुंडवा सकते हैं या फिर प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए बाल छिपा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!