सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित, दृष्टि ने 498 अंक लेकर दूसरा, हितेश्वर ने 497 अंक लेकर पूरे देश में तीसरा स्थान किया हासिल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित, दृष्टि ने 498 अंक लेकर दूसरा, हितेश्वर ने 497 अंक, लेकर पूरे देश में तीसरा स्थान किया हासिल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- सीबीएसई दसवीं कक्षा का रिजल्ट आ गया है और इस बार पंचकूला के भवन विधालय स्कूल के 2 स्टूडेंट्स ने बाजी मारते हुए पूरे देश में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। पंचकूला की ही रहने वाली दृष्टि ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 498 नंबर हासिल करते हुए एक ओर जहां पुरे देश में दूसरे स्थान पर रही , वहीँ ट्राइसिटी में दृष्टि ने टॉप पोजीशन हासिल की। वहीं हरियाणा हुड्डा विभाग में एस्टेट अफसर आशुतोष राजन के बेटे हितेश्वर ने 497 अंक लेकर पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है।हितेश्वर भी पंचकूला के भवन विद्यालय के छात्र है। इसी तरह केबीडीएवी सेक्टर 7 चंडीगढ़ की स्टूडेंट जिया ने 96 परसेंट अंक प्राप्त किए।
सभी बच्चों ने अपने परिवार के साथ इस खुशी को सांझा किया। इस दौरान पुरे देश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली पंचकूला की दृष्टि ने बताया कि उसकी इस कामयाबी के पीछे उसके माता पिता सहित उसके टीचर्स ने भी खूब मेहनत की। जिस कारण वह पुरे देश में यह मकाम हासिल कर सकी. वहीँ दृष्टि के माता पिता ने भी उनकी बेटी की इस कामयाबी के पीछे उसके टीचर्स की अथाह मेहनत को बताया।
वहीँ पुरे देश में तीसरे स्थान पर रहे हितेश्वर ने बताया कि उसकी इस कामयाबी के पीछे उसके परिजनों सहित उसके टीचर्स का हाथ है। हितेश्वर पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ क्रिकेट के भी खिलाडी है और वो हरियाणा के साथ साथ अंडर 14 व् अंडर 17 नेशनल भी खेलते है । हितेश्वर के पिता आशुतोष राजन हरियाणा के एच सी एस अधिकारी हैं व आजकल पंचकूला हुड्डा विभाग में एस्टेट ऑफिसर कार्यरत हैं।उन्होंने
बताया कि उन्होंने अपने बच्चो को कभी भी पढ़ाई या किसी चीज के लिए प्रेशराइज नहीं किया जब्कि वह अपनी मर्जी से पढ़ाई और खेल में ध्यान देता है। वहीँ हितेश्वर और उसकी मीनाक्षी ने बताया कि वह सोशल मीडिया से हमेशा दूर रहता है।