चंडीगढ़ के श्रीधर वशिष्ठ ने सीबीएसई की 10th की परीक्षा में किया टॉप*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ के श्रीधर वशिष्ठ ने सीबीएसई की 10th की परीक्षा में किया टॉप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ:- मेहनत जहां सफलता वहाँ का नजारा कुछ यूं देखने को मिला। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में देखने को मिला है। यहां एक छात्र ने इस कदर मेहनत की, कि अपने परिवार के साथ-साथ शहर का नाम भी रोशन कर दिया। दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं के नतीजे घोषित किये जिसमे सेक्टर 31 स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र श्रीधर वशिष्ठ ने 99.4% के साथ शहर में अव्वल रहे| वहीँ श्रीधर के सिटी टॉपर होने पर उनके घर पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर 10वीं के नतीजे घोषित किये थे|परीक्षा में कुल 91.11 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।इस बार 10वीं में कुल 13 बच्चों ने टॉप किया है|इन सभी को 499 अंक मिले हैं। 10th result 2019 में इस बार कुल 13 बच्चों ने टॉप किया है सीबीएसई बोर्ड ने अचानक की घोषणा- सीबीएसई बोर्ड ने कहा कक्षा 12वीं की तरह ही 10वीं के नतीजे भी अचानक जारी किए जा रहे हैं| बोर्ड ने इसके लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की|बता दे कि इस साल सीबीएसई बोर्ड में 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गईं थी|इस बार 18 लाख बच्चों ने सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी है।