चंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

विद्वान ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विद्वान ज्योतिषी द्वारा तैयार आज का भाग्य राशिफल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- मेष राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके जीवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।आज कारोबार में आपको शुभ समाचार मिल सकता है |जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।कई दिनों के बाद आपको अच्छा टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा।आज किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है।जरुरतमंद को भोजन कराएं, आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे।

वृष राशि – आज आपका दिन फेबरेबल रहेगा।सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे।बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।इस राशि के छात्रआज ग्रुप स्टडी करेंगे, तो आपकी सब्जेक्ट में आ रही परेशानी सॉल्व हो जायेगी।बिल्डर्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा।विवाहितों के लिये भी आज का दिन बढ़िया रहेगा।किसी कन्या को कपड़े दान करके उनका आशीर्वाद लें, आपको शुभ अवसर प्राप्त होंगे|

मिथुन राशि – आज का दिन पॉजिटिव रहेगा। जिस अच्छे मौके का आपको इंतजार था, वो आज आपके सामने आ सकता है।संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है।आज बिजनेस की प्लानिंग को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला आज सुलझ जायेगा।ऑफिस के किसी काम से आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है।सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपका
मन शांत रहेगा।

कर्क राशि – आज मन में वैचारिक उथल-पुथल हो सकती है।मन में इधर-उधर के विचार आ सकते हैं।आज काम अधिक होने से तनाव बढ़ सकता है।शाम को बच्चों के साथ समय बिताने पर राहत महसूस करेंगे।आज स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा।ऑफिस में काम को पूरा करने में जल्दबाजी करने से बचें।मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपके सभी काम आसानी से पूरे हो जायेंगे |

सिंह राशि – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा।अगर जीवनसाथी से सलाह लेंगे, तो फायदा जरुर मिलेगा।आज वित्तीय मामलों में समझदारीसे काम लें।बिजनेस में नई परियोजनाओं को लागू करने से फायदा हो सकता है।ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ बहस हो सकती है।पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच समझकर लेना अच्छा रहेगा। कहीं बाहर जाने से पहले माता-पिता के पैर छूकर जाएं, आपके काम में आ रही बाधाएं दूर होगी।

कन्या राशि – आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा।कामकाज के मामले में चीजें अपने आप सुलझ जाएंगी |आज का दिन अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए भी बेहतर है।इस राशि के विवाहित किसी हील स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं।दाम्पत्य जीवन मधुर बनेंगे।आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी|

तुला राशि – आज आपका अधिक समय यात्रा में बीतेगा।आज किसी से बात करते समय विनम्रता बनाये रखें, लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे।इस राशि के बिल्डर्स को किसी नये प्रोजेक्ट से लाभ हो सकता है।आज आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।आज आप थोड़े सोच-विचार में रह सकते हैं।हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

वृश्चिक राशि – आज खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब रहेंगे।बिजनेसमैन किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं |किसी जरुरी काम में सफलता मिल सकती है।इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर है।किसी काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं।मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर डालें, आपका दिन अच्छा बीतेगा |

धनु राशि – आज आपका दिन बेहतर रहेगा।बढ़ा हुआ मनोबल आपको किसी जरूरी काम में सफलता दिलाने वाला है।माता-पिता के सहयोग से कारोबार में
वृद्धि होगी।इस राशि के कॉमर्स के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कम मेहनत में भी अधिक सफलता मिलेगी।आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी।आज काम पूरे करने के बाद आपको आराम और मनोरंजन का मौका मिल सकता है।कुत्ते को रोटी खिलाएं, आपको सुख प्राप्त होगा।

मकर राशि – आज का दिन सामान्य बीतेगा| अगर आप आज कुछ व्यावहारिक मामलों में हाथ आगे बढ़ायेंगे, तो आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है।आज कुछ जरूरी कामों में रूकावट आ सकती है। आज महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत है, वरना गलतियाँ हो सकती है।आज वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें| घर से निकलते समय दही खाकर निकलें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा |

कुंभ राशि – आज किस्मत आपके साथ रहेगी।कारोबार में आ रही दिक्कतें आज समाप्त हो जायेंगी।घर में छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपको बिजनेस में काफी फायदा करायेगा।आज आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे।सुबह उठने के बाद सूर्य को प्रणाम करें, आपके परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा |

मीन राशि – आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।आज आपका कोई अधूरा काम चुटकियों में पूरा हो सकता है।कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के अवसर मिलेंगे| इस राशि के छात्र अगर योजना बनाकर तैयारी करेंगे, तो करियर में उन्नति के नये रास्ते खुल सकते हैं।आज धनलाभ के योग बन रहे हैं । परिवार वालों के साथ समय बिताने से रिश्तों में चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा।गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!