हुड्डा से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने नोटिस देकर मांगा जवाब*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हुड्डा से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने नोटिस देकर मांगा जवाब*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सोनीपत विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस डी एम विजय सिंह ने गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया हैl नोटिस जारी करते हुए उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बगैर एम सी एम सी कमेटी की अनुमति के पोस्टर लगाने पर पाबंदी है। इसके बावजूद बड़वासनी गांव में बिजली के खम्बे पर उनके पक्ष में पोस्टर लगाने की जानकारी फील्ड टीम द्वारा दी गई। यह आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। ऐसे में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से आईपीसी की धारा 177 के तहत नोटिस जारी कर कल शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग द्वारा पोस्टर लगाने वाले बबला बड़वासनी को भी अलग से नोटिस जारी किया है।