कुमार विश्वास भाजपा पर विश्वास करके हो सकते है भाजपा में शामिल!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुमार विश्वास भाजपा पर विश्वास करके हो सकते है भाजपा में शामिल!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते है नेताओ, कलाकारों, कवियोँ और फिल्मी सितारों की मांग कुछ अधिक बढ़ जाती है। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी पार्टी से उपरलिखित हस्तियों को चुनाव लड़ने की आफर देते हैं। लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां कई दिग्गज चेहरों को मैदान में उतार रहीं हैं तो वहीँ अब खबर आ रही है कि आप पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी रहे कुमार विश्वास जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं! मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनसे मुलाकात की थी।ऐसे में उनके बीजेपी में जाने की चर्चाओं को और बल मिला है। माना जा रहा है कि बीजेपी कुमार विशवास को अपनी पार्टी में शामिल कर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुमार विश्वास को चुनाव भी लड़ा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जाता है कि पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी की सीट बदले जाने की भी चर्चा है।इस सीट पर ब्राह्मण मतदाताओं को ध्यान में रखकर बीजेपी किसी ब्राह्मण उम्मीदवार पर ही दांव लगाना चाह रही है।ऐसे में पार्टी के कुछ नेता विश्वास को इस सीट से उतारने की हिमायत कर रहे हैं। गौरतलब है कि किसी समय आम आदमी पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे कुमार विश्वास को चुनाव प्रचार में भी नहीं लगाया गया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कुमार विश्वास भी अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं। बतादे के आप के नजदीकी रहे कपिल मिश्रा पहले से आप के खिलाफ बगावत करके अब मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का अभियान चला रहे हैं।