रेलवे से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा ;- राणा ओबराय
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेलवे से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा ;- राणा ओबराय
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत ;- आज सोनीपत में पंजाबी समाज द्वारा रेल मंत्रालय बोर्ड( एन जेड आर यू सी सी न्यू दिल्ली ) के सदस्य का हार्दिक अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में हरियाणा साहित्य अकेडमी हरियाणा सरकार के x वाईस चेयरमैन और रेल मंत्रालय बोर्ड ( एन जेड आर यू सी सी न्यू दिल्ली) के सदस्य ने कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लेखक, रचनाकार, कवि, पत्रकारों को हताश व निराश होने की आवश्यकता नहीं है । हरियाणा साहित्य अकेडमी एव हरियाणा ग्रंथ अकादमी की ओर से प्रोत्साहन व अनुदान देने में सरकार कोई कोताही नही बरत रही है ।
रेलवे मंत्रालय( एन जेड आर यू सी सी न्यू दिल्ली) के सदस्य राणा ओबराय ने पंजाबी बिरादरी एकता मंच द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा यदि रेलवे से सम्बंधित कोई भी शिकायत हो तो मुझे अवश्य इसकी जानकारी दे तांकि उस शिकायत को शीघ्र दूर किया जा सके।
राणा ओबराय ने कहा कि रेलवे यात्रियों से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा । उन्होंने कहा जनता के सुझाव व उनके समाधान को लेकर केंद्र सरकार सदैव तत्पर है ।
राणा ओबराय ने कहा कि सरकार द्वारा पुस्तक मेले लगाकर जनता को जागरुक किया जा रहा है । कला और कारीगिरी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।आर्थिक रुप से कमजोर रचनाकारो को अनुदान देकर मनोबल बढ़ाना सरकार की नीतियों को दर्शाता है ।
इस मौके पर प्रधान मोहन टुटेजा, महेश सरदाना, मनोहर लाल चावला,पवन तनेजा, मनोहर लाल आहुजा,सुरेन्द्र मदान, सुशील स्याल, नरेंद्र भूटानी,अशोक चांदना, सुनील मुसाफिर,जितेन्द्र कामरा, अजीत चौधरी, चरनजीत मनचन्दा, सतीश छाबरा, वेद चौधरी, केसी बत्रा, रमेश विकास, सोहन मदान, संजय अरोड़ा, हरबंस लाल, सतीश विज, वेद प्रकाश, सतीश वर्मा, जुगल ज्योति, ओपी चौधरी आदि गणमान्य मौजूद रहे ।