भगवान सहाय रावत ने अभय चौटाला के समक्ष इनैलो में की वापसी, कुछ ही दिनों में हुआ भाजपा से मोहभंग*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भगवान सहाय रावत ने अभय चौटाला के समक्ष इनैलो में की वापसी,कुछ ही दिनों में भाजपा से हुआ मोहभंग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पलवल ;- जिला पलवल के हथीन इलाके से पूर्व में इनेलो को विधायक रहे भगवान सहाय रावत की आज फिर से घर वापसी हो गई है। आज अभय चौटाला की मौजूदगी में भगवान सहाय रावत ने बीजेपी को छोड़कर इनेलो का दामन थाम लिया है। इससे पहले भगवान सहाय रावत बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन अब उनकी घर वापसी हो गई है। भगवान सहाय रावत 1987 में जनता पार्टी और 2000 में इनेलो की तरफ से विधायक चुने गए थे, लेकिन बाद में उन्होने पार्टी छोड़ दी थी।
इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा को छोड़कर वापस इनेलो में आना इस बात का संकेत देता है कि अब भाजपा के दिन जाने वाले हैं और इनेलो का पलड़ा भारी हो रहा है। उन्होने कहाकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से जाति-पाति के नाम पर ओच्छे हथकंडे अपनाए जाएंगे लेकिन आप सभी को एकजुट होकर ताऊ देवीलाल की नीतियों को जीताना है। इस मौके पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहाकि जाट समाज एकत्रित नहीं हुआ तो जाट समाज के हालात यूपी और राजस्थान जैसी ही हो जाएगी। उन्होने बताया कि परिवार के एकजुट होने से नहीं बल्कि समाज के एकजुट होने की जरुरत है।