भाजपा सदस्यता अभियान महासंपर्क के तहत प्रदेश महामंत्री हरियाणा अर्चना गुप्ता ने अपने निवास पर सरपंच भाई और बहनों को बनाया भाजपा का सदस्य*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाजपा सदस्यता अभियान महासंपर्क के तहत प्रदेश महामंत्री हरियाणा अर्चना गुप्ता ने अपने निवास पर सरपंच भाई और बहनों को बनाया भाजपा का सदस्य*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत (राजेश ओबराय) ;-
सदस्यता अभियान महासंपर्क के तहत आज प्रदेश महामंत्री बीजेपी हरियाणा के निवास पर सरपंच भाई और बहनों को सदस्य बनाया व बीजेपी के सदस्य बनाने के बारे में सब को डॉ अर्चना ने विस्तार से समझाया । सब सरपंचों ने डॉ अर्चना गुप्ता को पुष्प गुच्छ दे कर उन का स्वागत किया । सब अपने अपने गाँव में कल से महासंपर्क अभियान चलायेंगे व सदस्य बनायेंगे । सुखबिरी सरपंच करहंस , दिलबाग सरपंच आटा , चैनपाल सरपंच किवाना , नफ़ीस सरपंच नामुंडा, सतीश सरपंच सिम्बलगड़ , धरम्बीर सरपंच जुरासी , कृष्ण सरपंच पिता हथवाला व रवींद्र सरपंच गडीछाजू आये । डॉ अर्चना ने सब को बीजेपी की नीतियों से अवगत करवाया व सब का धन्यवाद किया । डॉ अर्चना ने महाराष्ट्र में जीत की ख़ुशी में मिठाई बाँटी ।