पूर्व सांसद परनीत कौर का खुलासा / भाजपा में ही रहेगा पूर्व सीएम कैप्टन सहित पूरा परिवार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सांसद परनीत कौर का खुलासा / भाजपा में ही रहेगा पूर्व सीएम कैप्टन सहित पूरा परिवार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पटियाला ;- कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि वह कांग्रेस में जा सकते हैं। सोमवार को पटियाला में उनकी पत्नी व पूर्व सांसद परनीत कौर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। परनीत कौर ने इन बातों को नकारते साफ किया कि कैप्टन कहीं नहीं जा रहे हैं। कैप्टन भाजपा में हैं और आगे भी यहीं रहेंगे।
पटियाला की पूर्व सांसद परनीत कौर ने कहा कि कैप्टन व उनके पूरे परिवार ने भाजपा में जाने का जो फैसला लिया था, उस पर आज भी वह सभी कायम हैं। परनीत ने कहा कि पंजाब में लोगों के हितों की रक्षा व सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए यहां भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है। पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा व शिअद गठबंधन संबंधी कैप्टन के दिए बयान पर परनीत ने कहा कि सूबे व पार्टी की बेहतरी के लिए उन्होंने सुझाव दिया है। अब इस पर फैसला भाजपा की दिल्ली स्थित लीडरशिप लेगी। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस सुझाव पर जरूर गौर किया जाएगा। परनीत कौर सोमवार को पटियाला में मीडिया से बात कर रही थीं। परनीत कौर ने मान सरकार पर पटियाला में पुलिस और चुनावी मशीनरी के सुनियोजित दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।

