हरियाणा के रोहतक PGI में नकली डॉक्टर की सेंध / पकड़ा गया 12वीं पास फर्जी डॉक्टर / मरीजों का भी कर रहा था इलाज*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के रोहतक PGI में नकली डॉक्टर की सेंध / पकड़ा गया 12वीं पास फर्जी डॉक्टर / मरीजों का भी कर रहा था इलाज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- पीजीआई रोहतक में वीरवार को फर्जी डॉक्टर बनकर पहुंचा सोनीपत के निजामपुर माजरा का साहद पकड़ा गया। 12वीं पास साहद अपने इंटर्न दोस्त रोहतक के कंसाला गांव के कृष्ण की जगह हड्डी रोग विभाग की माइनर ओटी में ड्यूटी दे रहा था।
सीनियर डॉक्टर ने संदेह होने पर उससे पूछताछ की व पहचान पत्र जांचा तो फर्जीवाड़े का पता चला। आरोपी को पीजीआई थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पीजीआई प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साहद व इंटर्न दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीजीआई में इलाज के लिए आए एक व्यक्ति ने ओपीडी में साहद को पहचान लिया और सीनियर डॉक्टर से कहा कि हमारे गांव का यह लड़का यहां डॉक्टर है। इस पर सीनियर ने संबंधित चिकित्सक को बुलवा लिया। उससे नाम-पता व पहचान पत्र के बारे में पूछा तो आरोपी ने मोबाइल फोन में एप्रेन पहना अपना फोटो दिखाया और सीनियर डॉक्टर को बरगलाने का प्रयास किया। सीनियर डॉक्टर के सवालों में आरोपी साहद फंस गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 12वीं पास करने के बाद उसने पेशेंट केयर असिस्टेंट का डिप्लोमा किया है। विदेश से पढ़कर आए दोस्त कंसाला निवासी कृष्ण की जगह ड्यूटी देने आया था। वह यहां इंटर्न है।
इसके चलते आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पीजीआई थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि साहद के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक दोस्ती में ड्यूटी करने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। संस्थान फर्जी डॉक्टर के मामले को गंभीरता से ले रहा है। इंटर्न की जगह ड्यूटी देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। इंटर्न के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में एनएमसी को शिकायत भेजकर कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। – डाॅ. वरुण अरोड़ा, निदेशक जनसंपर्क, पीजीआई

