आईपीएस पूर्ण कुमार केस में देशभर में जिल्लत उठाने के बाद / DGP शत्रुजीत कपूर को अब बदलने का नायब सरकार को क्या फायदा!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आईपीएस पूर्ण कुमार केस में देशभर में जिल्लत उठाने के बाद / DGP शत्रुजीत कपूर को अब बदलने का नायब सरकार को क्या फायदा!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आईपीएस पूर्ण कुमार केस में देश भर में जिल्लत उठाने के बाद नायब सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर का देर शाम तबादला कर दिया है। कांग्रेस नेता कर्मबीर सिंह बौद्ध ने कहा यदि कपूर को बदलना ही था तो तब बदलते जब दिवंगत IPS पूर्ण कुमार ने आत्महत्या की थी। यदि तब शत्रुजीत कपूर को बदला जाता तो पूरे देश से अनुसूचित जाति के नेताओ और विपक्षी नेताओं को नायब सरकार के खिलाफ बोलने का मौका न मिलता और न ही सरकार को जिल्लत उठानी पड़ती। इसके विपरीत नायब सरकार की लोकप्रियता में इजाफा होता। बौद्ध ने कहा इतनी देर के बाद अब शत्रुजीत को बदलने से नायब सरकार को अनुसूचित समाज की सहानुभूति नही मिलेगी, फिर भी देर आये दुरस्त आये। आईपीएस पूर्ण कुमार केस में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के आत्महत्या मामले में छुट्टी पर भेजे गए शत्रुजीत कपूर को रविवार को पुलिस महानिदेशक पद से बदल दिया गया । 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अब ओपी सिंह आगामी आदेश तक कार्यवाहक डीजीपी बने रहेंगे।

