एक बार फिर नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, सिर्फ एक स्थिति में बन सकता है बीजेपी का सीएम!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक बार फिर नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, सिर्फ एक स्थिति में बन सकता है बीजेपी का सीएम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पटना ;- बिहार में नए नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के पूरे आसार हैं। सिर्फ एक स्थिति में भाजपा से कोई सीएम बन सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी गलियारों में बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर चर्चाओं का दौर जारी है। पटना से लेकर दिल्ली तक नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। दूसरी ओर, चुनाव में बराबर सीटों पर लड़कर जेडीयू से 4 विधायक ज्यादा बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का सीएम एक ही स्थिति में बन सकता है।
*नीतीश कुमार ही फिर से लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ?*
अब तक की जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के ही फिर से मुख्यमंत्री बनने के पूरे आसार हैं। चुनाव नतीजों के बाद जेडीयू के वरीय नेताओं की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है, नीतीश ही फिर से शपथ लेंगे।
लोजपा-रामविलास के मुखिया चिराग पासवान ने भी नीतीश के ही फिर से मुख्यमंत्री बनने के संकेत दिए हैं। वहीं, रविवार को पटना में सीएम से मिलने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।
हालांकि, भाजपा की ओर से नीतीश के नाम पर खुलकर नहीं कहा जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा है और कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद सब साफ हो जाएगा। इससे सीएम पद पर थोड़ा संशय बना हुआ है।
भाजपा नेताओं के अनुसार, पहले एनडीए में शामिल सभी पांचों दल (भाजपा, जदयू, लोजपा-आर, हम, आरएलएम) के विधायकों की बैठक होगी। उसमें सभी पार्टियां अपने-अपने विधायक दल के नेताओं को चुनेंगी। उसके बाद एनडीए की बैठक बुलाई जाएगी, उसमें सभी पांचों दलों के नेता-विधायक मिलकर गठबंधन के नेता यानी मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।
*एक ही स्थिति में बन सकता है भाजपा का सीएम*
रिपोर्ट्स में एनडीए के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिर्फ एक ही स्थिति में भाजपा पहली बार बिहार में अपना मुख्यमंत्री बना सकती है, अगर खुद नीतीश कुमार कहें। नीतीश खुद से पहल करते हैं तो ही भाजपा का सीएम बन सकता है। ऐसे में अब सबकुछ उनकी इच्छा और फैसले पर निर्भर करता है।
*भाजपा का मुख्यमंत्री बना तो जेडीयू से होगा एक डिप्टी सीएम*
अगर इस स्थिति में बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनता है तो नीतीश की पार्टी से एक डिप्टी सीएम बन सकता है। नीतीश अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में किसी नेता को आगे करेंगे तो उसे सरकार में नंबर दो की पॉजिशन मिल सकती है। हालांकि, इसकी संभावना कम नजर आ रही है।

