DIG भुल्लर रिश्वतकांड में CBI का बड़ा खुलासा / 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी; पंजाब-चंडीगढ़ में फ्लैट व फार्महाउस!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
DIG भुल्लर रिश्वतकांड में CBI का बड़ा खुलासा / 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी; पंजाब-चंडीगढ़ में फ्लैट व फार्महाउस!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वतकांड में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया। जांच के दौरान डीआईजी और उनके परिवार के नाम पर कुल 50 अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले, जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। सीबीआई ने भुल्लर के घर और अन्य ठिकानों से 7.50 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना व गहने, 26 लग्जरी घड़ियां और चार हथियारों के साथ कुल 100 कारतूस बरामद किए। वहीं, डीआईजी के समराला फार्महाउस से 5.7 लाख रुपये, 9 पेटी (108 बोतलें) इम्पोर्टेड शराब और 17 कारतूस भी जब्त किए गए। कई निजी बैंकों के लॉकर की चाबी भी मिली हैं।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि भुल्लर की डायरी और बिचौलिये कृष्णू के घर से भी सरकारी दस्तावेज और बेनामी संपत्तियों के रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। कृष्णू के घर से कुछ नष्ट किए कागजात मिले भी हैं। इन दस्तावेजों की पड़ताल और राजस्व विभाग से मिलाकर जांच जारी है।
*भुल्लर की यहां-यहां पर हैं संपत्तियां*
जांच में यह भी पता चला कि भुल्लर के पास पंजाब, चंडीगढ़ और लुधियाना में कई फ्लैट, फार्महाउस और जमीन हैं। भुल्लर की प्रमुख संपत्तियों में जालंधर के गांव कोट कलां का 6 कनाल फार्महाउस, चंडीगढ़ सेक्टर-39 बी और सेक्टर-40 बी के फ्लैट, लुधियाना के अयाली खुर्द में तीन कनाल 18 मरले की जमीन, कपूरथला के खजुराला में 5 कनाल 10 मरले की जमीन, मोहाली, पटियाला व बरनाला में प्राइवेट बिल्डरों के प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी शेयर शामिल हैं।
*डायरी और दस्तावेजों से जांच में नए तथ्य उजागर*
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि लुधियाना के समराला फार्महाउस पर बड़े कारोबारी और रसूखदार देर रात तक पार्टी करते थे, जिसके कारण यहां 24 घंटे इम्पोर्टेड शराब का स्टॉक रखा गया था। पिछले दिनों छापे में डीआईजी के घर से मिली डायरी और दस्तावेजों ने जांच में नए तथ्य उजागर किए हैं। सीबीआई के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक की बरामदगी भारी और चौंकाने वाली है और जांच अभी जारी है।

