Wednesday, October 15, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

केंद्र सरकार ने न्यायिक फेरबदल करते हुए हाईकोर्ट के जजों के तबादले की अधिसूचना की जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्र सरकार ने न्यायिक फेरबदल करते हुए हाईकोर्ट के जजों के तबादले की अधिसूचना की जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- केंद्र सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के विभिन्न हाईकोर्टों में कार्यरत जजों के तबादले को अधिसूचित कर दिया है। विधिएवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग (नियुक्ति खंड) द्वारा 14 अक्टूबर, 2025 को यह अधिसूचनाएं जारी की गईं।
भारत के संविधान के अनुच्छेद 222 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श केबाद इन तबादलों को मंजूरी दी है। सभी न्यायाधीशों को उनके नए हाईकोर्टों में पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
न्यायमूर्ति अवनीश झिंगन, राजस्थान हाईकोर्ट के जज, को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। न्यायमूर्ति दिनेश मेहता, जो राजस्थान हाईकोर्ट में ही कार्यरत थे,का भी तबादला दिल्ली हाईकोर्ट में किया गया है।
न्यायमूर्ति चंद्रशेखरन सुधा, केरल हाईकोर्ट की जज, को दिल्ली हाईकोर्ट भेजा गया है। न्यायमूर्ति चीकटी मानवेंद्रनाथ
गुजरात हाईकोर्ट के जज, अब आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे।
न्यायमूर्ति जे. निशा बानू, मद्रास हाईकोर्ट की जज, का तबादला केरल हाईकोर्ट में किया गया है। न्यायमूर्ति संदीप नटवरलाल भट्ट, गुजरात हाईकोर्ट के जज, को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।
भारत सरकार के संयुक्त सचिव, जगन्नाथ श्रीनिवासन द्वारा हस्ताक्षरित इन अधिसूचनाओं को भारत के राजपत्र में प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसकी प्रतियांराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सचिवालयों, भारत के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय, और संबंधित राज्यों तथा न्यायालय के अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!