*पीजीआई की लापरवाही के कारण मरीज होते रहे परेशान / मरीजो के देने की बजाय दवाइयां रखे-रखे कर दी एक्सपायर / सेंट्रल ऑडिट टीम ने जताई आपत्ति!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पीजीआई की लापरवाही के कारण मरीज होते रहे परेशान / मरीजो के देने की बजाय दवाइयां रखे-रखे कर दी एक्सपायर / सेंट्रल ऑडिट टीम ने जताई आपत्ति!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पीजीआई में एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां हर साल 30 लाख से अधिक मरीज आते हैं लेकिन स्टोर में पड़ी दवाएं मरीजों तक पहुंचने से पहले ही एक्सपायर हो गईं। एक्सपायरी के बाद भी इन्हें सामान्य दवाओं के साथ रखा गया जिससे मरीजों को गलत दवा दिए जाने का खतरा बना रहा। सेंट्रल ऑडिट टीम ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि, पीजीआई प्रशासन ने मौखिक सफाई दे दी है लेकिन कोई लिखित साक्ष्य या रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा पाया।
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक पीजीआई के मुख्य स्टोर-1 और स्टोर-2 में एक्सपायर होने के बावजूद 47 तरह की दवाइयां रखी हुई थीं जिनकी कीमत करीब 6,01,808 रुपये थी। इनमें से कई दवाओं की एक्सपायरी डेट 2017 से 2022 के बीच की थी। ऑडिट टीम ने आशंका जताई कि इन दवाओं का इस्तेमाल मरीजों को देने में भी किया गया होगा।
पीजीआई के पास नहीं मिले साक्ष्य
प्रशासन ने ऑडिट टीम को बताया कि क्रम संख्या 1 से 29 तक की दवाइयां वहां से हटा ली गई थी। लेकिन टीम को कोई अभिलेख सत्यापन के लिए उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके साथ ही पीजीआई ने बताया कि अन्य दवाओं को संबंधित फर्म को वापस करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर पीजीआई ने यह कहा कि दवाइयां एक्सपायर होने पर फार्मेसी उन्हें नहीं हटा सकती, जबकि ऑडिट टीम ने इसे अतर्कसंगत बताते हुए उसे स्टॉक से हटाने का निर्देश दिया। पीजीआई ने टीम को बताया कि एक्सपायरी दवाओं को अलग कॉम्पेक्ट में रखा गया है लेकिन जब टीम में सत्यापन के लिए उससे संबंधित फोटो मांगे तो संस्थान या उपलब्ध नहीं कर सका।
डाइक्लोफेनाक डाइएथिल अमोनियम जेल( दर्द और सूजन),
मेटोप्रोलोल 25mg और 50mg ( हृदय संबंधी मर्ज)
मेटोप्रोलोल 50mg( उच्च रक्तचाप ),
नाइट्रोग्लिसरीन 2.6mg (सीने में दर्द),
हेलोथेन 250ml (एनेस्थेटिक)
लिग्नोकेन हाइड्रोक्लोराइड सामयिक-4% 30ml (एनेस्थेटिक ),
अमोक्सिसिलिन+क्लावुलैनिक एसिड सिरप ( एंटीबायोटिक)
साइक्लोपेंटोलेट, हाइड्रोक्लोराइड ड्रॉप्स 1% 5ml (आंख),
फिनोबारबिटोन 60mg (मिर्गी)
फ्लुकोनाज़ोल, 150mg( एंटीफंगल ),।

