करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

विजिलेंस टीम ने पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को किया गिरफ्तार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विजिलेंस टीम ने पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके अमृतसर और चंडीगढ़ आवास समेत नाै ठिकानों पर विजिलेंस ने बुधवार सुबह दबिश दी। रेड के दाैरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गुनीव काैर मजीठिया भी घर पर माैजूद रही।
जांच के बाद बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें घर के पिछले दरवाजे से ले गई। अब उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उनका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जाएगा। मजीठिया ने घर से निकलने से पहले अपने दोनों बच्चों को दुलारा। बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज मिले।
*केजरीवाल बोले-नशा तस्करों को नहीं बख्शेंगे*
मजीठिया की गिरफ्तारी के बीच अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। केजरीवाल ने कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब को नशे में धकेलने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों के समय मंत्री की गाड़ी में तस्करी होती थी। पूर्व मंत्री अपने घरों में अंतरराष्ट्रीय तस्करों को रखते थे। अब दोषी कितना भी ताकतवर हो, बख्शेंगे नहीं।
*चंडीगढ़ में बाड़ फांदकर घुसे अधिकारी*
सूत्रों के अनुसार बिक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल नाै ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी नशा कारोबार से जुडे़ मामले में की जा रही है। रेड ड्रग मनी की तलाश में हो रही है। वहीं मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास में सतर्कता अधिकारी बाड़ फांदकर घुसे।
बिक्रम मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर बंद किए गए हैं। पता चला है कि मजीठिया घर में ही हैं।
*एजेंसियों ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए*
पंजाब सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। अभी छानबीन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर की तरफ आने जाने नहीं दिया जा रहा है। आसपास के घरों और कोठियों में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।मजीठिया के घर के बाहर रास्तों पर पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।
*मजीठिया बोले-मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी*
रेड पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था कि जब भगवंत मान सरकार को नशीली दवाओं के झूठे मामले में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अब मेरे खिलाफ एक नया झूठा मामला दर्ज करने की तैयारी है।
मजीठिया ने कहा कि आज विजिलेंस के एसएसपी की अगुवाई में टीम ने मेरे घर पर छापेमारी की है। भगवंत मान यह बात समझ लें, जितने भी मामले दर्ज कर लें, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकती है। मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों की बात की है और आगे भी करूंगा। मुझे अकाल पुरख, गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है। अंत में सच की जीत होगी।
शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये अघोषित इमरजेंसी है। सरकार की नीतियों का विरोध करने के कारण बदलखोरी का काम आप सरकार कर रही है। इससे पहले भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ नहीं निकला। पूर्व विधायक एनके शर्मा ने भी कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि घर पर कोई नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके विजिलेंस की टीम अंदर दाखिल हुई।
*सुखबीर बादल और हरसिमरत काैर ने जताया विरोध*
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल बिक्रम मजीठिया के साथ मजबूती से खड़ा है। यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी मजीठिया द्वारा सरकार पर लगाए गए कठोर प्रहार और उसके भ्रष्ट और अनैतिक कृत्यों को उजागर करने से घबरा गए हैं। हम मजीठिया और अन्य अकाली नेताओं द्वारा राज्य एजेंसियों को उनके खिलाफ खुला छोड़ कर लोगों की आवाज दबाने के क्रूर प्रयासों से नहीं डरेंगे। यह पहली बार नहीं है कि अकाली नेतृत्व के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई की गई है। हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे। झूठे मामले दर्ज करना एक आपराधिक कृत्य है। अधिकारियों को पता होना चाहिए कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए सभी झूठे मामलों और दमन के कृत्यों की जांच निश्चित रूप से उचित समय पर की जाएगी। मैं पुलिस कर्मियों से कानून तोड़ने से बचने का आग्रह करता हूं, क्योंकि सत्ता परिवर्तन में सिर्फ डेढ़ साल बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!