करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा को बताया धोखेबाज पार्टी / कहा डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा वासियो को दिया डबल धोखा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने भाजपा को बताया धोखेबाज पार्टी / कहा डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा वासियो को दिया डबल धोखा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी के डबल इंजन की सरकार ने जनता को डबल धोखा दिया है। हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाने और खेतों की प्यास बुझाने के लिए जरूरत के समय कोई भी इंजन काम नहीं आया। प्रदेश से लेकर केंद्र तक दोनों ही सरकारों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। वहीं अपने-अपने राज्य की जनता को बरगलाने के लिए पंजाब व हरियाणा की दोनों सरकारों जमकर नूराकुश्ती की। क्योंकि सच्चाई यह है कि ना इसबार भाखड़ा में पानी की कमी थी और ना ही हरियाणा ने अतिरिक्त पानी की मांग रखी थी। हरियाणा अपने हक का पानी मांग रहा है। लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी तमाम नाकामियों को छुपाने के लिए हरियाणा के हक का पानी रोक लिया। दो राज्यों के बीच में राजनीतिक खींचतान का माहौल खड़ा करने के लिए जानबूझकर यह विवाद पैदा किया गया। हरियाणा सरकार ने भी तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस नूराकुश्ती में आम आदमी पार्टी का पूरा-पूरा साथ दिया। हुड्डा ने कहा कि अब दोनों दलों का यह नाटक जनता के सामने एक्सपोज हो चुका है। क्योंकि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार होते हुए भी, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा के लोगों की नियुक्ति करके उचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई। केंद्र की परियोजना होते हुए भी वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गई। आर्टिकल 257 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए हुए केंद्र सरकार ने पंजाब को पानी छोड़ने का निर्देश भी नहीं दिया। बार-बार मांग के बावजूद विधानसभा का विशेष सत्र तक नहीं बुलाया गया और ना ही प्रधानमंत्री से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात करवाई गई। कोई भी कारगर कदम उठाने की बजाय प्रदेश सरकार द्वारा कोरी लफ्फाजी और टाइम पास किया गया। अब क्योंकि 21 मई से हरियाणा को पानी मिलना तय है, इसलिए किसी ना किसी तरह 15 मार्च से लेकर अबतक आम जनता को बरगलाने की तरकीबें अपनाई गई। इस बीच हरियाणा की जनता बिजली व पानी की समस्या से लगातार जूझती रही और आज भी जूझ रही है। लेकिन बीजेपी सरकार सबकुछ जानते हुए, आज भी अनजान बनने का ढोंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!