छात्रा आत्महत्या प्रकरण MLA ने कहा नाॅलेज में होता तो किसी की जान न जाती! / दो घंटे में क्या हुआ ये सबको पता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
छात्रा आत्महत्या प्रकरण में MLA ने कहा नाॅलेज में होता तो किसी की जान न जाती! / दो घंटे में क्या हुआ ये सबको पता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लोहारू ;- गांव फरटिया भीमा में छात्रा की आत्महत्या प्रकरण मामले की जांच के लिए हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया शुक्रवार को गांव पहुंची। उन्होंने इस प्रकरण में लोहारू के कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया से भी विस्तार से बातचीत की।
विधायक फरटिया ने बताया कि पिछले तीन साल से छात्रा कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। उनकी नॉलेज में अगर होता तो वह किसी को मरने नहीं देते। उन्होंने कहा कि दो साल और खासकर दो घंटे में ही क्या हुआ यह सबको पता है।