“पानीपत में भी खुली हुई हैं फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वालों की कई दुकानें?/ फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पुलिस में नोकरी पाने वालो के खिलाफ हुई FIR दर्ज!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
“पानीपत में भी खुली हुई हैं फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वालों की कई दुकानें?/ फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पुलिस में नोकरी पाने वालो के खिलाफ हुई FIR दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी के आवेदन के वक्त भिवानी के नरेंद्र कुमार ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) के हिमालयन विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री लगाई थी। जो जांच में फर्जी पाई गई। मामले में बर्खास्त किए जा चुके नरेंद्र कुमार पर डीएसपी एचएपी फर्स्ट बटालियन सुरेश की शिकायत पर थाना बलदेव नगर में केस दर्ज किया है। इससे पहले भी इटानगर की एक यूनिवसिर्टी समेत अन्य विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री लगाकर पुलिस में भर्ती होने के मामले सामने आ चुके हैं।
डीएसपी सुरेश कुमार ने एसपी अम्बाला को शिकायत दी थी कि भिवानी के बोपाड़ा के नरेंद्र कुमार ने 13 अगस्त 2023 को पुलिस भर्ती के आवेदन में इटानगर के हिमालयन विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री लगाई थी। डिग्री को सत्यापन के लिए हिमालयन विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश भेजा गया था। सत्यापन के दौरान हिमालयन विश्वविद्यालय द्वारा सूचित किया था कि स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितीय
वर्ष की मार्कशीट उनके द्वारा जारी नहीं की गई थी। इसके बाद प्रथम और द्वितीय वर्ष की मार्कशीट सत्यापन के लिए परीक्षा नियंत्रक ईस्टर्न इंस्टीट्यूट फॉर इंटीग्रेटेड लर्निंग इन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी सिक्किम को भेजी थी, लेकिन पत्र का उत्तर संबंधित विवि से प्राप्त नहीं हुआ।
“*फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर पुलिस नोकरी पाने के अनेको मामले आ चुके हैं सामने!”*
पुलिस में नौकरी पाने वाले लोहारू (भिवानी) के नवीन कुमार पर 8 नवंबर को बलदेव नगर थाने में किया है। नवीन ने आवेदन में द ग्लोबल यूनिवर्सिटी, होलोंगोई, ईटानगर से जाली प्रमाण पत्र दिया था।
5 अगस्त को आर्ड पुलिस फर्स्ट बटालियन के कमांडेंट लोकेंद्र कुमार ने सोनीपत के दीपक व भिवानी के मंधाना गांव निवासी संदीप कुमार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। दीपक ने स्नातक की हिमाचल के सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री प्रस्तुत की थी। संदीप ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित एमी यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लगाई थी।
*ऐसी खूब चर्चाए चल रही है कि हरियाणा के ऐतिहासिक शहर पानीपत में भी नकली डिग्री बेचने वालों ने अपना जाल बिछाया हुआ है!*