Sunday, January 5, 2025
Latest:
चंडीगढ़जिंदहरियाणा

जिस प्रकार जींद रैली में ताकत दिखाई थी, वही ताकत अब फिर जींद चुनाव में दिखाना ;- नैना चौटाला

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिस प्रकार जींद रैली में ताकत दिखाई थी, वही ताकत अब फिर जींद चुनाव में दिखाना ;- नैना चौटाला
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जींद :- जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला की मां एवं विधायक नैना चौटाला ने कहा कि मैंने अपना दिग्गू आप लोगों को सौंप दिया है। अब इसके बारे में आप लोगों को सोचना है। मेरे दोनों बालक म्हारे नहीं थारे सैं और थामने दिग्गू को जीता दिया तो दिग्गू जींद ने चमका देगा। नैना चौटाला जींद उपचुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जींद का उपचुनाव वार्षिक परीक्षा से पहले होने वाला टेस्ट है। यदि आप लोगों ने इस टेस्ट में दिग्विजय चौटाला को ज्यादा अंक देकर पास कर दिया तो विधानसभा चुनावों की परीक्षा आसान हो जाएगी। नैना ने महिलाओं से भावुक अपील करते हुए कहा किं यदि डॉ. अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर होते तो आपके इन बच्चों को इतनी ज्यादा तकलीफ नहीं होती। उनके जेल जाने के कारण आपके इन बच्चों को काफी तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय व दुष्यंत की बढ़ती लोकप्रियता से सभी विरोधी बौखला चुके हैं और आए दिन इनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जींद में हुई रैली में लोगों ने ताकत दिखाई थी, वही ताकत अब फिर दिखाने का समय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!