Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

राघव चड्ढा से पहली मुलाकात के बाद परिणीति चोपड़ा ने किया था गूगलसर्च/राघव ने बताया सुरक्षा कर्मचारियों को जाने के लिए कहकर कार में अकेले आ गई/ एकांत में बैठने के लिए हम खेत में चले गए*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राघव चड्ढा से पहली मुलाकात के बाद परिणीति चोपड़ा ने किया था गूगलसर्च/राघव ने बताया सुरक्षा कर्मचारियों को जाने के लिए कहकर कार में अकेले आ गई/ एकांत में बैठने के लिए हम खेत में चले गए*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पिछले साल हुई थी. वहीं उदयपुर में कपल ने ग्रैंड वेडिंग की. हाल ही में रजत शर्मा से बात करते हुए बताया कि दोनों की मुलाकात लंदन में एक अवॉर्ड सेरेमनी में हुई थी. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं वहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड लेने गई थी और वह (राघव) राजनीति एवं शासन क्षेत्र में पुरस्कार लेने आए थे.” आगे उन्होंने कहा, मैं राघव को नहीं जानती थी. मेरे भाई उनके फैन थे. मेरे भाई शिवांग ने उनसे मिलने के लिए कहा. मैंने ऑर्गनाइजर्स से कहा कि मैं राघव से मिलना चाहती हूं. राघव मेरे पीछे बैठे थे. मैं उनके पास गई और कहा, हैलो मैं परिणीति हूं, मेरे भाई आपके बड़े भाई आपके बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा, ‘कितना प्यारा हम फिर मिलेंगे’. मैंने कहा, ज़रूर, हम मुंबई में मिलेंगे. इस पर राघव ने जवाब दिया, कल यहीं क्यों नहीं मिलेंगे? मैं दंग रह गई.” इस पर राघव चड्ढा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “नेक काम में देरी कैसी?”
आगे परिणीति कहती हैं, मैंने हामी भरी और अगली सुबह, मैं अपने तीन मैनेजर के साथ गई. वह भी अपने ऑर्गनाइजर्स के साथ आए थे. कुछ 10 से 12 लोग टेबल पर थे. यह डेट नहीं थी. सभी वहां मौजूद थे. मैंने खुद से कहा, यह क्या हो रहा है? तब वहां से फिल्मी स्टोरी शुरू हुई. हमने पूरी दुनिया के बारे में बात की. मैंने उन्हें बताया कि मैं मेडिटेशन और स्कूबा डाइविंग करता था. एक घंटा बीत गया. अचानक उन्होंने कहा कि उन्हें भूख लगी है, वह उठ खड़े हुए और खाने की प्लेट भर लाए. मैंने सोचा, आम तौर पर लोग पहली बार मिलने पर चुप रहते हैं. वे खुद को एक्सपोज नहीं करते. मैंने खुद से कहा, यार, यह मेरे लिए सही आदमी है.” आगे वह कहती हैं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानती थी. वह हैंडसम थे और हमारा खाने का च्वॉइस मैच करती थी. जिस वक्त मीटिंग खत्म हुई और मैं अपने कमरे में गई. मैंने गूगल किया, राघव चड्ढा कौन है? राघव चड्ढा की उम्र क्या है? मुझे सभी सही जवाब मिले. मुझे गूगल से पता चला कि वह वह राज्य सभा में सांसद हैं. खैर दोस्तों, मैंने बहुत गूगल किया और फिर मैंने खुद से कहा ब्याह तो मैं इनाली करांगी।
आगे जब रजत शर्मा ने राघव चड्ढा से पूछा कि क्या वह परिणीति को जानते थे तो उन्होंने कहा, हां मैं उनके बारे में जानता था. जब उन्होंने अगली सुबह मुझ से मिलने के लिए कहा तो मैंने फैसला किया क्यों नहीं मुझे भी मौके पे चौका मारने दो।
आगे मुलाकातों के साथ रिश्ता बढ़ा और जब परिणीति अपनी शूटिंग के लिए भारत लौटीं, तो यह कपल पंजाब में मिलते रहे. इस पर राघव ने कहा, “हम बहुत मिले और धीरे-धीरे सिलसिला आगे बढ़ा.” जब उनसे पूछा गया कि उनकी मुलाकातें गुप्त थीं या खुलेआम, तो राघव ने हंसते हुए जवाब दिया, “पहले हम गुप्त रूप से मिलते थे. मैंने अपने सहकर्मियों से कहा, मुझे किसी से मिलने जाना है. हम रात को 8:30 बजे मिले. उसने अपनी शूटिंग पूरी की, अपने सुरक्षा कर्मचारियों को जाने के लिए कहा और कार में अकेले आ गई. फिर हम अकेले बैठने के लिए एक खेत में चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!