कृषि मंत्री व विधायक के लिफ्ट में फंसने की सूचना लगते ही बीजेपी नेताओं व समर्थकों के बीच मची अफरा-तफरी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कृषि मंत्री व विधायक के लिफ्ट में फंसने की सूचना लगते ही बीजेपी नेताओं व समर्थकों के बीच मची अफरा-तफरी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर की लिफ्ट प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार दोपहर बाद कैद हो गए। उनके साथ विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद थे। मंत्री व विधायक के लिफ्ट में फंसने की सूचना लगते ही बीजेपी दफ्तर में नेताओं व समर्थकों के बीच अफरा-तफरी मच गई। 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद मंत्री और विधायक को इमरजेंसी एग्जिट खोलकर सकुशल बाहर निकाला गया। वहीं, घटना के समय आई लिफ्ट में तकनीकी खामी की जांच के आदेश दिए गए है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कई विधायक और नेताओं की बैठक होनी थी। बड़ौली की अध्यक्षता में पार्टी विधायक दल की बैठक का आयोजित था। इसमें कई अन्य विधायकों को भी बुलाया गया था।इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सेक्टर-1 के भाजपा के पंचकमल कार्यालय में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा अचानक लिफ्ट में फंस हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए लिफ्ट के जरिये दूसरी मंजिल पर जा रहे थे। तभी अचानक शाम करीब सवा चार बजे लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और कृषि मंत्री सहित आठ से दस लोग लिफ्ट में फंस गए। वह करीब 15 से 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। इस दौरान काफी शोर शराबा हुआ। पुलिस और स्थानीय नेताओं की मदद से एक-एक कर लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। इस बीच लिफ्ट में फंसे सभी लोग घबराए हुए थे।