भिवानी जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे की शादी में चोरी हुआ रुपयों से भरा बैग/अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे की शादी में चोरी हुआ रुपयों से भरा बैग/अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- जजपा नेता के बेटे की शादी में दूल्हे के पिता का रुपयों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। जजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा ने इसकी शिकायत औद्योगिक पुलिस थाना में दर्ज कराई है। वहीं इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार गोठडा ने बताया कि गत 17 नवंबर की रात को ओम रिसोर्ट रोहतक रोड पर उसके बेटे की शादी थी। इस दौरान उसके हाथ में एक हैंड बैग था। इसमें दो लाख रुपये व चार चांदी के सिक्के थे। 18 नवंबर की रात 12 बजकर 35 मिनट पर वह किसी रस्म अदायगी और वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर गया था। इस दौरान उसने अपना बैग पत्नी के पास में रख दिया था। जब वह रस्म अदायगी के बाद वापस आया तो उसका बैग गायब मिला। बैग के संबंध में काफी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जब रिसोर्ट संचालकों से बात की तो उन्होंने रात को कैमरे का ऑपरेटर नहीं होने की बात कही और सुबह चेक करने के लिए बोला। सुबह जब रिसोर्ट परिसर में लगे 15-16 कैमरों की जांच की तो दो डीवीआर कनेक्ट मिली। लेकिन इनमें से अधिकांश में रिकॉर्डिंग ही नहीं हो रही थी।
कैमरों से 17 नवंबर की रिकॉर्डिंग ही गायब मिली। इस पर दूल्हे के पिता विजय गोठड़ा ने रिसोर्ट संचालक व अन्य कर्मचारियों पर भी संदेह जताया है। वहीं इस मामले की शिकायत औद्योगिक पुलिस थाना में दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बैग चोरी का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।