ED ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अंबाला कोर्ट में किया पेश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ED ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अंबाला कोर्ट में किया पेश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- हरियाणा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अवैध खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी की टीम ने अंबाला कोर्ट में पेश किया। भारी सुरक्षा के बीच सुरेंद्र पंवार को टीम ने अंबाला सिटी कोर्ट नंबर 1 में लाई। करीब 2 घंटे तक चली सुनवाई हुई। फिलहाल लंच के बाद फैसला होगा। दरअसल, 4 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन के किसी मामले में यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह व सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ जांच की थी। साथ ही उनके ठिकानों पर जाकर रिकॉर्ड भी खंगाले थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को विधायक को मामले से जुड़े सबूत देने के लिए बुलाया था। तभी कोर्ट के बाहर से ही उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम सोनीपत में उन्हें उनके आवास पर लेकर आई और फिर अंबाला कोर्ट में लेकर पहुंची।