हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन बिश्नोई ने पूर्व सीएम खट्टर को घेरते हुए कहा मनोहर लाल को चौधरी भजनलाल पर की गई टिप्पणी पर आनी चाहिए शर्म*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन बिश्नोई ने पूर्व सीएम खट्टर को घेरते हुए कहा मनोहर लाल को चौधरी भजनलाल पर की गई टिप्पणी पर आनी चाहिए शर्म*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़/हिसार/फतेहाबाद ;- हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई खट्टर को आड़े हाथों लेते हुए कहा मनोहर लाल को चौधरी भजनलाल पर की गई टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए। वह खुद भी जिम्मेदार पद पर रहे हैं, ऐसी बातें कहना उन्हें शोभा नहीं देती है।उन्होंने कहा कहने को तो मैं भी उनके बारे बहुत कुछ बोल सकता हूं, उनके बारे में। मगर, मैं अध्यात्म से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं। मैं ऐसी अभद्र बातें बोलकर अपना मुंह और जनता के कान खराब नहीं करना चाहता। चंद्रमोहन ने शुक्रवार को भी फतेहाबाद हलके के गांवों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान वह गांव खजूरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने फिर से दोहराया कि मेरे पिता चौधरी भजनलाल ने 14 साल सीएम रहकर पूरे इलाके की सेवा की। मैं भी 35 साल से राजनीति कर रहा हूं और पहली बार वोट मांग रहा हूं। पूरा विश्वास है कि यहां के मतदाता मुझे निराश नहीं करेंगे। मैं तो कई साल से कह रहा हूं। कुमारी सैलजा को विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम घोषित करने के सवाल पर चंद्रमोहन ने कहा कि मैं तो कई साल से कह रहा हूं कि कुमारी सैलजा सीएम बनेंगी। यह अपनी तरफ से नहीं, बल्कि जनता की आवाज सुनकर कह रहा हूं। बाकी फैसला तो हाईकमान और विधायक दल को करना है।