खेल

हरियाणा सीएम नायब सैनी ने हिसार में किया योग, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी रहे मौजूद, खराब मौसम के चलते बदला गया आयोजन स्थल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने हिसार में किया योग, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी रहे मौजूद, खराब मौसम के चलते बदला गया आयोजन स्थल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिसार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर योग किया। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी मौजूद रहे।सीएम नायब सैनी ने कहा कि योग के साथ आज 200 से ज्यादा देश जुड़े हैं। योग पार्ट ऑफ लाइव नहीं, बल्कि वे ऑफ लाइफ है, जिससे हम खुशहाल होते हैं। जब से 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मौका पीएम नरेंद्र ने दिया है, तब से योग की तरक्की हुई है। 1121 व्यामशालााएं खोली गई हैं, इसमें साधक योग करते हैं। हर वर्ग को फायदा होता है। योग को एक-एक गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 100 और स्थानों पर 60 दिनों के अंदर व्यामशालाएं खोली जाएंगी। 870 आयुष से जुड़े योग सहायक की नियुक्ति की गई हैं जो योग के साथ-साथ आयुष की डिस्पेंसरी में काम भी करते हैं। पहले ये 13-13 घंटे काम करते थे, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि योग सिखाने की प्रक्रिया के तहत 3 घंटे योग करवायेंगे और उसके बाद 4 बजे तक डिस्पेंसरी में काम करेंगे। योग सहायकों को डाइटिशियन का परीक्षण दिया जाएगा, ताकि वे मरीजों की इस दिशा में सहायता कर सकें और हरियाणा को स्वस्थ की दृष्टि से फायदा दे सकें। हरियाणा को स्वस्थ रखना हमारा पहला लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!