Tuesday, December 31, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल ने केंद्र सरकार द्वारा खरीफ की 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने पर पीएम मोदी का जताया आभार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल ने केंद्र सरकार द्वारा खरीफ की 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने पर पीएम मोदी का जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमुनानगर ;- हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी केन्द्र सरकार ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल ने खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार जताया है। कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बनी राजग की तीसरी बार बनी सरकार ने एक दिन पूर्व अपने कैबिनेट फैसले के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी केन्द्रीय कैबिनेट ने इस निर्णय के तुरन्त बाद किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए खरीफ की 14 फसलों धान (सामान्य),धान(ए ग्रेड),ज्वार(हाईब्रिड), ज्वार(मालदंडी), बाजरा, रागी, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल व कपास(उन्नत)पर न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) को बढ़ाकर देश के किसानों को बहुत ही बड़ी सौगात देकर किसानहित के लिए लाभकारी कार्य किया है।
कृषि मंत्री कंवरपाल नेे बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतरता से कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के रूप में एक क्लिक से करोड़ों रूपये की राशि सीधे देश के किसानों के बैंक खातों में जमा करवाई हैं। इस योजना से छोटी जोत वाले अधिकांश किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल किसानों की आय में वृद्वि कर रही है, बल्कि उनकी आजीविका को सुरक्षित बना रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र किसान को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले और किसानों के जीवन स्तर में सुधार हों। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने अपने पिछले दो कार्यकाल में आर्थिक विकास का मजबूत आधार तैयार किया है और तीसरे कार्यकाल में देश की जनता के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर अनेकों योजनाएं बनाई जाएगी जिन्हें जनहित के लिए लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कर उनका लाभ किसानों को उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने प्रत्येक कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को बनाकर उनको क्रियान्वित किया हैं। इस प्रकार सरकार समाज के हर वर्ग के सम्मान व स्वाभिमान का ध्यान रखकर कार्य कर रही है। कंवर पाल ने कहा कि कि जब- जब भी किसान पर आपदा आई है, भाजपा सरकार आपदा के समय निष्पक्षता के साथ किसान हित में खडी रही और किसानों की मदद की और उसे किसी भी प्रकार से निराश नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल की शुरूआत में ही किसानों के हित में कार्य करने शुरू कर दिए थे और भाजपा सरकार का हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि किसान की आमदनी बढ़े। इसलिए देश के साथ मिलकर प्रदेश सरकार ने भी किसान हित में अनेकों कार्य किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनायें चलायी जा रही है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। केंद्र सरकार अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए काफी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है। इस लक्ष्य को पूरा करनें के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!