Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*पूर्व मंत्री एवं नारनौल MLA ओमप्रकाश यादव को लगा पुत्र शोक! गांव बजाड़ में किया गया अंन्तिम संस्कार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पूर्व मंत्री एवं नारनौल MLA ओमप्रकाश यादव को लगा पुत्र शोक! गांव बजाड़ में किया गया अंन्तिम संस्कार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;-नारनौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के पुत्र का शुक्रवार प्रात: निधन हो गया। उमेश यादव का निधन का समाचार सुनकर उनके विधानसभा क्षेत्र नारनौल एवं जिले में उनके समर्थकों में शौक की लहर दौड़ गई। उमेश यादव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बजाड़ में किया गया उनकी चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र दक्ष व भवी यादव ने दी। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के पुत्र 44 वर्षीय उमेश उर्फ टीनू पिछले काफी लंबे समय से लिवर में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने नारनौल शहर के मेट्रो हॉस्पिटल में शुक्रवार प्रात 8 बजे अंतिम सांस ली। स्व. उमेश यादव के अंतिम संस्कार के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एंव पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने दूरभाष पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव से बात कर शोक जताया तथा उनका ढ़ाढ़स बधाया। उनकी अंतिम यात्रा के अवसर पर सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री स्व.राव बीरेंद्र सिंह के पोते राव अभिजीत यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा,रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर कापडीवास, पूर्व मंत्री पंडित कैलाश शर्मा, सेवानिवृत आईएएस विनय यादव, सेवानिवृत्ति आईजी सुभाष यादव,पीआरओ राजेश यादव,डॉ.जेपी यादव लावन,सेवानिर्वत वन अधिकारी धर्मबी यादव झूक, संदीप यादव नीरपुर,डॉ. अरविंद यादव, पूर्व जिला पार्षद विनोद भील, प्रो. प्रवीण यादव सिगडा,आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन मनीष राव, वैध किशन वशिष्ठ, छोटेलाल चेयमैन, नगर परिषद प्रधान संजीव यादव,वासुदेव यादव, मनोज सेकवाल,सतीश बबली सिहार,राजु कमानियां, सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!