Tuesday, December 31, 2024
Latest:
गुड़गाँवचंडीगढ़फरीदाबादहरियाणा

सीएम खट्टर की दूरगामी सोच के कारण ही पांचों सीटों पर मिली है जबरदस्त जीत :- विपुल गोयल

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम खट्टर की दूरगामी सोच के कारण ही पांचों सीटों पर मिली है जबरदस्त जीत :- विपुल गोयल
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमारे विपक्षी दलों के मित्र जो मेयर के चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल कह रहे थे, उन्हें जनता ने आईना दिखाने का काम किया है। सेमीफाइनल में उन्होंने मुह की खाई है और आगे भी फाइनल में जनता उन्हें करारी पटखनी देगी। विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार डायरेक्ट मेयर के चुनावों में जनता ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल की दूरगामी व महत्वपूर्ण योजनायों पर विश्वाश व्यक्त करते हुए पांचों सीटों पर जबरदस्त जीत दिलवाई है। 2019 में भी अगली सरकार जन समर्थन से बीजपी की बननी तय है। कांग्रेस को तो यही नहीं पता कि हरियाणा में वाली वारिस कौन है व कौन से नेता का कहना मानना है, 7-8 नेता अलग अलग डफली अलग -अलग राग अलाप रहें है। उन्होंने कहा कि कंफ्यूज राष्ट्रीय नेतृत्व के सहारे जूतों में दाल बांट रही हरियाणा कांग्रेस तो सिंबल पर चुनाव लडऩे का साहस ही नहीं जुटा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!