Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

मान समर्थकों ने दिया रणदीप सुरजेवाला को समर्थन, कहा सुरजेवाला परिवार सदैव हमारे सुख दुःख के साथी, इंडिया गठबंधन के प्रत्याक्षी डॉ सुशील गुप्ता को जिताने के लिए करेंगे जी तोड़ मेहनत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मान समर्थकों ने दिया रणदीप सुरजेवाला को समर्थन, कहा सुरजेवाला परिवार सदैव हमारे सुख दुःख के साथी, इंडिया गठबंधन के प्रत्याक्षी डॉ सुशील गुप्ता को जिताने के लिए करेंगे जी तोड़ मेहनत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- ज्यो ज्यो लोकसभा चुनाव के मतदान का समय नजदीक आ रहा है त्यों त्यों रणदीप सुरजेवाला के साथ 36 बिरादरी और जनता का समर्थन बढ़ता जा रहा है। कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के समर्थन मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला का धुंआधार प्रचार प्रसार चल रहा है। प्रत्येक गांव, शहर के वार्डो और नई ज्वाइनिंग करवाकर रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव को एक तरफ़ा डॉ सुशील गुप्ता के पाले में लाकर खड़ा कर दिया है।
आज कैथल में मीटिंग करके कलायत हल्के से तेजी मान के समर्थकों ने रणदीप सुरजेवाला को समर्थन देने का एलान किया। तेजी समर्थकों ने सुरजेवाला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वायदा किया और उनके लिए जमीनी स्तर पर जी तोड़ मेहनत करने का आश्वासन भी दिया। तेजी समर्थकों ने कहा कि सुरजेवाला परिवार और तेजी परिवार का पारिवारिक सम्बन्ध हैं और आज स्व. तेजी मान व बॉबी मान के बाद अगर हमारी कोई सूध लेता है तो वो है रणदीप सुरजेवाला।
उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने मान परिवार के लिए हमेशा टिकट की लड़ाई लड़ी और उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट भी दिलवाई। मान परिवार ने हमेशा हमें कहा कि अगर आपकी सेवा और आपकी कोई लड़ाई कोई लड़ सकता है तो सिर्फ रणदीप सुरजेवाला है, हम रहे या न रहे कभी भी इस परिवार का साथ मत छोड़ना, आपके हकों की लड़ाई सिर्फ रणदीप सुरजेवाला ही लड़ सकता है। मान समर्थकों ने कहा कि पूरे हरियाणा के जितने भी मान के समर्थक हैं हम उनमें एक नई अलख जगाएंगे और प्रत्येक साथी को रणदीप सुरजेवाला के साथ जोड़कर सुरजेवाला के कंधों को और ज्यादा मजबूत करेंगे क्योंकि इलाके और क्षेत्र मे अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है। रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों साथियों का इस मान सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया और उन्हें पुरजोर तरीके से आश्वासत भी किया कि स्व. तेजी मान और बॉबी मान ने उन्हें हमेशा उनकी टीम की रखवाली करने का वचन लिया हुआ है, आज वो दुनिया में नहीं है लेकिन उनके साथियों की संभाल करना मेरा दायित्व भी बनता है और फ़र्ज भी। मेरा वचन है आपसे कि आपकी बेकद्री नहीं होने दी जाएगी, आपके हकों और अधिकारों का हमेशा सम्मान किया जाएगा। किसान भवन पर आपका उतना ही हक़ है जितना मेरा और मान परिवार का है।
सुरजेवाला ने सभी मान समर्थकों से आग्रह भी किया कि पूरे इलाके में घूमकर लोकसभा कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार व प्रसार करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भारी मतों से विजयी बनाएं। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला व मान समर्थक रणधीर कसान,कृष्ण सरपंच सिसला,भीम कौलेखा, तरसेम फरियाबाद, शमशेर कुराड, मास्टर राजेश बूरा सारन, रामकुमार कसान, सुखविंद्र कसान, बल्लू गुलियाना, रामकुमार सेरधा, अमित सेरधा, शमशेर भालंग, नसीब भाणा, टीनूराज सारन, बिन्द्र सारन, सुरेश बूरा, जोरा सिनंद, सत्तू कैलरम, महाबीर बालू, देवीराम सरपंच खेड़ी शेरखा, लेखराज तारागढ़, योगराज सरपंच तारागढ़, राजेश तारागढ़, यशपाल चहल हरिपुरा, रणधीर चहल हरिपुरा, टिंकू ढुल सेरधा, प्रीतम पूर्व सरपंच माजरा, सुरेश माजरा, धर्म सिंह माजरा, मनोज नरड़, जरनैल संधू खेड़ी शेरखा, दलबीर सिंह खेड़ी शेरू, धर्मबीर गुलियाना, कर्ण कसान, बिट्टू कसान, नरेश कसान, सतबीर जांगड़ा चौशाला, रोशन चौशाला, चांदी कैलरम, हरबिलास मटोर, गुलाब मान दुब्बल, ख़ुशीराम शक्ति नगर, पवन चन्दाना, बलजीत देवबन, बिंदु देवबन, जसमेऱ नरड़, आशीष लाम्बा, अशोक जैलदार, कृष्ण प्रधान कौलेखा, रामकुमार जांगड़ा प्रधान हरिपुरा, रविन्द्र हरिपुरा, सुरेन्द्र कौलेखा, सोहन कसान, सुभाष जाखौली, ओमप्रकाश जाखौली, प्रेम पूर्व सरपंच काकौत, प्रवीण काकौत, धर्मा नम्बरदार काकौत, राममेहर काकौत, राजेन्द्र काकौत, जगत किच्छाना, रामचन्द्र किच्छाना, किरपा किच्छाना, शमशेर पूर्व सरपंच किच्छाना, बलराज(कूका) किच्छाना, जगबीर ढाडा खेड़ी, सतपाल सेरधा, बिट्टू कसान, जोगिंन्द्र सिसमौर, साहिल मटोर, राजेश काकौत, सुखपाल कुराड, विजेंद्र शर्मा प्योदा, रामनिवास गिल प्योदा, साधू राम ढूंढवा, अमित गिल प्योदा, प्रमोद गिल प्योदा, गंगाबिशन प्योदा, बजिंन्द्र गिल प्योदा, ज्ञान प्योदा, डॉ राजबीर मटोर, अमि सिंह मटोर, ईश्वर गुर्जर काकौत सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!