लोकसभा की 5 सीटें हारने के बाद भी हरियाणा कांग्रेस में दिखी गुटबाजी! प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुड्डा के साथ थे चार सांसद, नही दिखी शैलजा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लोकसभा की 5 सीटें हारने के बाद भी हरियाणा कांग्रेस में दिखी गुटबाजी! प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुड्डा के साथ थे चार सांसद,नही दिखी शैलजा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यदि कांग्रेस में जमीनी स्तर पर एकता होती तो हरियाणा में लोकसभा चुनावों के परिणाम कुछ और ही होते। जिस कदर जनता में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष था। उसे देखते हुए कांग्रेस प्रदेश की 10 की दस सीट जीत सकती थी। चुनाव के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में चार सांसदों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते नजर आए। परन्तु सिरसा सांसद कुमारी शैलजा उनके साथ नजर नहीं आई। हरियाणा में नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार के दौरान और अब चुनाव जीतने के बाद भी गुटबाजी दिखाई दे रही है। कुमारी शैलजा ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई. दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन के दौरान भी कुमारी शैलजा नहीं पहुंची थी. वहीं शैलजा के नामांकन के दौरान हुड्डा ने भी दूरी बनाई थी। कुमारी शैलजा के साथ किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह नजर आए थे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा की दस में से पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। चुनावी नतीजों के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हमारे वोट परसेंटेज में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हमारा वोट प्रतिशत 28 से बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया है. वहीं, बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट हुई है. बीजेपी का वोट प्रतिशत पहले 58 था जो अब 46 हो गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी 10 से पांच सीट पर आ गई और कांग्रेस शून्य से पांच सीट पर पहुंच गई है. जनता ने मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि हमने 46 विधानसभा में लीड ली है। बीजेपी का एक से डेढ़ प्रतिशत ज्यादा वोट कांग्रेस को मिला है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज करेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 में से पांच सीट पर बीजेपी और पांच सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद लोकसभा सीट से तो वहीं, कांग्रेस ने रोहतक, अंबाला, सोनीपत, हिसार और सिरसा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है।