MLA जरावता का कांग्रेस पर हमला कहा इंदिरा गाँधी ने 39वाँ संविधान संसोधन करके 1975 में संविधान को कुचलने कि करी थी कोशिश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
MLA जरावता का कांग्रेस पर हमला कहा इंदिरा गाँधी ने 39वाँ संविधान संसोधन करके 1975 में संविधान को कुचलने कि करी थी कोशिश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (एससी) एवं पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है और अनाप-शनाप षडय़ंत्र रचने का काम कर ओछी राजनीति कर रही है लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जोकि गलत तरीके से एडिट करके बनाया गया है। उन्होंने वीडियो की सच्चाई बताते हुए कहा कि वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो तेलंगाना की एक पुरानी रैली की है जब अमित शाह ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो वहां मुसलमानों के लिए आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। इसमें वो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का नहीं, बल्कि राज्य में मुस्लिमों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं। वायरल दावे के उलट, उन्होंने यहां आरक्षण को खत्म कर इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को देने की बात कही थी। सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि इस वीडियो को एडिट कर भ्रम फैलाने के लिए वायरल किया जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के पास करने के लिए कुछ और है नहीं । कांग्रेस अपनी हार के डर से बौखलाई हुई है। जरावता ने कांग्रेस पर आरोप लागते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब अम्बेडकर, भारतीय संविधान और आरक्षण के विरोधी रही है सबसे ज्यादा विरोध पंडित जवाहर लाल नेहरु ने किया और इंद्रागाँधी ने 39वाँ संविधान संसोधन करके 1975 में संविधान को खत्म करने की कोशिश की थी उल्लेखनीय है कि 39वें संविधान संसोधन में यह जोड़ने की कोशिश की गई थी कि राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर का चुनाव न्यायालय से बाहर रखा जाए जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया और केसवानंद भारती के केस का उदाहरण देते हुए कहा था कि देश का संविधन सर्वोच्च है देश के संविधान में सिर्फ संसोधन किया जा सकता है इसको बदला नहीं जा सकता | संविधान के मूल भूत ढाँचे से छेड़ छाड़ नहीं की जा सकती यदि कोई भी निर्णय संविधान और संविधान की आत्मा के विरुद्ध संसद पारित करती है तो वह अमान्य है जबकि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी स्पष्ट कह चुके है कि देश का संविधान सर्वोच्च है और संविधान से हमे प्रेरणा मिलती है | ये कांग्रेस झूठ का रोना बंद करे | इंदिरा साहनी के केस में जब आरक्षण खत्म हो गया था तो अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 81वाँ 85वाँ संविधान संसोधन करके दलित समाज के आरक्षण को बहाल किया था | चाहे मोदी जी हो, चाहे अमित शाह जी हो, चाहे जेपी नड्डा जी हो या चाहे मनोहर लाल जी हो इन्होने हर बार कहा है कि जब तक हम है आरक्षण देश से खत्म नहीं हो सकता और मनोहर लाल जी ने अपने कार्यकाल में सही मायने में हरियाणा में आरक्षण लागु किया है जोकि हरियाणा लम्बे समय से मांग करता आ रहा था चाहे वो अनुसूचित जाति में क्लास 1 और क्लास 2 में पदोनिती में आरक्षण हो या चाहे 85वाँ संसोधन लागू करने की बात हो ये सब मनोहर लाल जी के नेतृत्व में संम्पन हुआ है | मनोहर लाल जी के कार्यकाल में ही हरियाणा के अंदर सफाई कर्मचारी आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया गया | कांग्रेस ने हमेशा से ही दलित समाज को गुमराह करने और बहकाने की कोशिश की है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मोदी जी के प्रति जनता का स्नेह कम होने वाला नहीं है। कांग्रेस की ये चालबाजियां कांग्रेस पर ही भारी पड़ेगी। जनता 2024 के चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरा करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प लिया है जनता उसे पूरा करने में साथ देगी।