Sunday, December 15, 2024
अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचरखी दादरीजिंदजॉब करियर

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम खट्टर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा करनाल लोकसभा से खट्टर सबसे कमजोर उम्मीदवार, नही बन सके जनप्रिय नेता!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम खट्टर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा करनाल लोकसभा से खट्टर सबसे कमजोर उम्मीदवार, नही बन सके जनप्रिय नेता!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- यहाँ एक कहावत चरितार्थ होती हैं राजनीति में कब दोस्त दुश्मन बन जाय और कब दुश्मन दोस्त। लगभग डेड महीना पहले एक जिस्म दो जान की तरह बाटे करने वाले यानी कि हरियाणा bjp + jjp गठबंधन को मजबूत बताने वाले नेता अब एक दूसरे के खिलाफ खुल कर बोलने लग गए हैं। पिछले दिनों सीएम नायब सैनी ने कहा था यदि पूर्व डिप्टी cm के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो हम उसकी जांच करवाकर एक्शन लेंगे। पिछले दिनों सांसद सुभाष बराला ने जजपा नेताओं को bjp में आने का खुला निमंत्रण दिया। अब तो हद हो गयी जब भिवानी पहुंचे jjp पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पूर्व CM मनोहर लाल करनाल लोकसभा से सबसे कमजोर कैंडिडेट हैं। दिग्विजय ने हमला जारी रखते हुए कहा खट्टर जनता से जुड़े हुए नेता नहीं है। उन्होंने कहा आने वाले समय में खट्टर को कोई पार्षद तक नहीं बनाएगा और ऐसा समय आएगा कि मनोहरलाल खट्टर अपनी गाड़ी में अकेले घूमा करेंगे कोई साथ भी नही बैठेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!