ACB ने बिचौलिया को एक लाख की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार थाना प्रभारी फरार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ACB ने बिचौलिया को एक लाख की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार थाना प्रभारी फरार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल टीम ने पानीपत के सेक्टर थाना 13-17 थाना में एक बिचौलिए को एक लाख रूपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। थाना के प्रभारी बिलासाराम पकड़े जाने के डर से थाने से फरार हो गए। उन पर दुराचार के एक मामले में आरोपी को बाहर निकालने के लिए एक लाख रुपए लेने का आरोप है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसमें मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल को सेक्टर 13- 17 थाना प्रभारी बिलासाराम के खिलाफ रिश्वत की शिकायत मिली थी। इंस्पेक्टर तेजपाल के नेतृत्व में टीम ने पानीपत में शिकायत के आधार पर ताबिश दी। यहां सोनीपत के पांची गांव निवासी धर्मेंद्र को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। धर्मेंद्र की इस मामले में बिचौलिया की भूमिका थी।
शिकायतकर्ता से दुराचार के एक मामले में आरोपी को निकालने की एवज में एक लाख रूपये की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिलासाराम फरार हो गए। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उनको पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। ब्यूरो ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पर रिश्वत के दाग पहले भी लग चुके हैं। इससे पहले थाना चांदनी बाग प्रभारी व जांच अधिकारी पर हत्या को हादसा दिखाने के आरोप लगे थे। दोनों ने आरोपियों से लाखों रुपए लेकर एक कबाड़ी की हत्या को हादसा दिखा दिया था। इस मामले में थाना प्रभारी और जांच अधिकारी दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इंस्पेक्टर बिलासाराम मूल रूप से महम रोहतक के निवासी हैं। वह पिछले दिनों ही कैथल से ट्रांसफर होकर पानीपत आए थे। उनकी सेवानिवृत्ति को एक साल बाकी है। पुलिस अब इंस्पेक्टर की तलाश कर रही है।