*हरियाणा सरकार ने राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को पद से हटाया, हरियाणा सचिवालय में काबिज अन्य लोगो के भी हटने के आसार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा सरकार ने राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को पद से हटाया, हरियाणा सचिवालय में काबिज अन्य लोगो के भी हटने के आसार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में रंजीता मेहता को राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव पद से तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया गया है। गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि, रंजीता मेहता को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव पद से रिलीव किया जाता है और 13 मई, 2022 को उनकी नियुक्ति संबंधी जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। वहीं आदेश में आगे कहा गया कि, अब महिला एवं बाल कल्याण विभाग, हरियाणा अगले आदेश तक हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के रोज के कामों को देखेगा।
*2022 में 3 साल के लिए नियुक्ति की गई थी*
रंजीता मेहता की 13 मई, 2022 को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद (HSCCW) के मानद महासचिव पद पर 3 साल के लिए नियुक्ति की गई थी। लेकिन 3 साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें 2 साल से कम समय में ज़िम्मेदारी से हटा दिया गया। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं। सियासी गलियारों में रंजीता मेहता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रंजीता मेहता पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करीबी रही हैं। पिछले दिनों मनोहर लाल भी सीएम पद से हट चुके हैं। निजी सूत्रों के अनुसार दूसरे दलों से भाजपा में आकर हरियाणा सचिवालय में अपनी फुं-फां दिखाने वाले सलाहकारो एवं सचिव जैसे पद लेकर बैठे कई नेताओं की भी छुट्टी शीघ्र हो सकती है।