चंडीगढ़हरियाणा

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने सब इंस्पेक्टर पुलिस की लिखित परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने सब इंस्पेक्टर पुलिस की लिखित परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- हरियाणा पुलिस द्वारा पुरुष और महिला उप-निरीक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने हेतू पूरे राज्य में आज परीक्षा केंद्रों के आसपास चौकस सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री बी.एस. संधू ने स्वयं डी सी मॉडल स्कूल, सेक्टर-7, हंसराज पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 पंचकुला, सेंट जोसेफ, अंबाला शहर, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल और पीकेआर जैन स्कूल अंबाला और कुरूक्षेत्र जिलों के अन्य केन्द्रों में व्यवस्था की निगरानी का अचानक निरीक्षण किया। इसके अलावा, रेंज के एडीजीपी/आईजी, पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक को भी परीक्षा में सुचारू और निष्पक्ष आयोजित करवाने के लिए कहा गया है। पर्याप्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मी सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनान किए गए हैं। पुलिस ने उम्मीदवारों के लिए सभी शहरों और राजमार्गों में यातायात के आसान प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आवश्यक कदम उठाए हैं ताकि वे बिना किसी समस्या के परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।आज सब इंस्पेक्टरों (पुरूषों और महिला) के  463 पदों के लिए उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी जो राज्य सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया (टीआरपी) के तहत आयोजित की गई। यह परीक्षा पुरूषों के लिए प्रात: तथा महिलाओं के लिए दोपहर बाद आयोजित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!