MLA नीरज शर्मा को पुलिस से छुड़ाने के बाद हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा की छवि दमदार नेता के रूप में उभरी, ब्राह्मण समाज का मिल सकता है साथ!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
MLA नीरज शर्मा को पुलिस से छुड़ाने के बाद हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा की छवि दमदार नेता के रूप में उभरी, ब्राह्मण समाज का मिल सकता है साथ!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जिस तरह फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा को गणतंत्र दिवस के मौके पर पानीपत पुलिस की कस्टडी से खुद जाकर छुड़वाया उससे उनकी छवि एक दमदार नेता की बनी है। पुलिस को हड़काने के बाद MLA नीरज शर्मा को बाजू से पकड़कर बाहर लाकर और उनको अपनी गाड़ी में साथ बिठाकर सुरक्षित ले जाने के बाद कार्यकर्ताओं के मन मे यह बात बैठ गई हैं कि भूपेंद्र हुड्डा ही एक ऐसा नेता हैं जो अपने विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के लिए कुछ भी कर सकते हैं,पुलिस से भिड़ सकते हैं, ऐसी चर्चा शुरू हो गई है। वहीं MLA नीरज शर्मा ने भी हुड्डा की तारीफ़ करते हुए कहा कि यदि आज पूर्व सीएम हुड्डा ना आते तो मेरी वहां से लाश निकलती। नीरज ने भावुक होते हुए कहा मेरे पिता आज इस संसार मे नही है लेकिन आज के बाद मैं भूपेंद्र हुड्डा को ही अपने पिता तुल्य मानूंगा। ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि नीरज शर्मा के मदद करने से ब्राह्मण समाज भी भूपेंद्र हुड्डा के साथ जुड़ेगा। इस पूरे घटनाक्रम से जनता जनार्दन के मन में भी पूर्व CM हुड्डा का कद और बड़ा हुआ है। वहीँ विधायकों में भी हुड्डा के प्रति विश्वास और स्नेह पैदा हुआ है।सभी विधायको में ऐसा विश्वास पैदा होना बहुत बड़ी बात है। यह एक नई तरह की राजनीति की शुरुआत है। आज जबकी कांग्रेस में दो गुट बने हुए हैं, तो ऐसे समय मे हुड्डा के पास नीरज शर्मा के रूप में अपने आपको बेहतर नेता साबित करने का एक मौका मिला जिसको भूपेंद्र हुड्डा ने बखुबी इस्तेमाल कर वाहवाही लूटी और फायदा उठाया।