ED की पूछताछ के बाद मीडिया से रूबरू हुए पूर्व CM हुड्डा, लैंड स्कैम पर बोले, एक इंज जमीन भी एक्वायर करके प्राइवेड बिल्डर्स को नहीं दी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ED की पूछताछ के बाद मीडिया से रूबरू हुए पूर्व CM हुड्डा, लैंड स्कैम पर बोले, एक इंज जमीन भी एक्वायर करके प्राइवेड बिल्डर्स को नहीं दी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ईडी की पूछताछ के बाद पहली बार आज मीडिया से रूबरू हुए। ईडी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर हुड्डा ने कहा कि यह उनका काम है, मैं गया था जितनी बार बुलाएंगे मैं जाने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं। वहीं कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई में कहा कि 1 इंज भी जमीन एक्वायर करके प्राइवेड बिल्डर्स को हमने नहीं दी है। गौरतलब है कि यह मामला हुड्डा के मुख्यमंत्री काल है। उन पर आरोप है कि मानेसर लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा ने प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाया है। जिसके लिए ईडी ने नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हुड्डा से दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में करीब 8 घंट पूछताछ चली थी। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यक्रमों लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।