हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा वंचित लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं, परियोजनाओं का लाभ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा वंचित लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं, परियोजनाओं का लाभ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद ;- हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले साढ़े 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को विकसित भारत यात्रा के तहत बल्लभगढ़ सुभाष कालोनी स्थित गंगा वाटिका में पीपीपी में त्रुटि सही कराने, आधार कार्ड, उज्जवल योजना, पेंशन से संबंधित कार्यों के लिए कैंप का आयोजन किया गया था।
बल्लभगढ़ सुभाष कालोनी स्थित गंगा वाटिका में परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर करने के लिए लगाये गये कैंप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए
मूलचंद शर्मा ने कहा कि लोगों को घर-द्वार के नजदीक सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य रही है।