जेजेपी ने संगठन को मजबूत करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में किया विस्तार,17 पदाधिकारी घोषित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी ने संगठन को मजबूत करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में किया विस्तार,17 पदाधिकारी घोषित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 17 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरुद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अल्पसंख्यक सेल में एक जिला संयोजक सहित 17 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की हैं। जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव के पद पर सिरसा निवासी बलवीर सिंह और हरबेल सिंह, प्रदेश सचिव के पद पर पलवल निवासी आवेश खान और नूंह निवासी साहुन खान तथा प्रदेश सहसचिव के पद पर फरीदाबाद निवासी खुर्शीद अल्वी को नियुक्त किया हैं।
जेजेपी ने कैथल जिले में बलविंद्र को अल्पसंख्यक सेल का जिला संयोजक बनाया हैं। इनके अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में टोहाना में अवतार सिंह, गुहला में भूपेंद्र सिंह, कलायत में नजीर खान, कैथल में सुरेंद्र गिल, पूंडरी में गुलाब सिंह, बहादुरगढ़ में फरीद आलम, बादली में विक्रम चौहान, महम में सलीम खान भराना, गढ़ी सांपला किलोई में सलीम खान धमर, कलानौर में अमित और रोहतक में मनीष हलका अध्यक्ष होंगे।