*हरियाणा शुगर मिल कर्मचारी महासंघ ने ACS से वार्ता के बाद 11 दिसंबर तक आंदोलन किया स्थगित*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/ भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा शुगर मिल कर्मचारी महासंघ ने ACS से वार्ता के बाद 11 दिसंबर तक आंदोलन किया स्थगित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आज चण्डीगढ़ में हरियाणा शुगर मिल कर्मचारी महासंघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल की बैठक सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ चण्डीगढ़ में संपन्न सम्पन्न हुई।महासंघ के प्रदेश महामंत्री कृष्ण धीमान ने बताया कि शुगर मिल कर्मचारियों की तीन मुख्य मांगो सातवें वेतन आयोग का बकाया एरिया, अर्जित अवकाश 180 दिन से 300 दिन करने , भुना व सिरसा शुगर मिलों के कर्मचारी बेनिफिट, वार्षिक वृद्धि एवं महंगाई भत्ते की फाइल वित्त विभाग को भेज दी है इस पर निर्णय HBEP वित्त विभाग से होना है इसलिए आगामी 11 दिसंबर को वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक होगी इसके अलावा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वेतन बढ़ोतरी करने के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा तथा नई एक्सग्रेसिया नीति 2019 को शुगर मिलों में अडॉप्ट करने की कार्रवाई भी यथाशीघ्र करवाई जाएगी इस पर सहमति बनी इसलिए महासंघ ने 11 दिसंबर तक आंदोलन को स्थगित कर दिया है प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हनुमान गोदारा, श्री वीरेंद्र सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष, श्री पुष्कर राज शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री वजीर सिंह रोहतक, उपाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा कैथल, श्री पवन जोगी, चरण सिंह करनाल, , श्री हरदयाल जी, राम अवतार पलवल , श्री धर्मबीर जी सोनीपत, आदि कर्मचारी नेताओं ने बैठक में भाग लिया ।