रोहतक में सीएम के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पर सीवाईएसएस छात्र नेता पर केस दर्ज, थाने में पहुंचे आप कार्यकर्ता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक में सीएम के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पर सीवाईएसएस छात्र नेता पर केस दर्ज, थाने में पहुंचे आप कार्यकर्ता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ ने अपने साथी के साथ मिलकर सोमवार को एमडीयू के टैगोर सभागार में पीएम श्री स्कूलों के लोकार्पण कार्यक्रम में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भाषण से ठीक पहले सरकार विरोधी नारे लगाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाद में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इसके चलते आम आदमी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने पीजीआईएमएस थाने का घेराव का रोष प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दीपक धनखड़ अपने साथी के साथ कुर्सी से उठा और सीएम के बोलने से पहले भारत माता की जय करते हुए कहा, सीएम साहब, छात्राओं के लिए गांवों से 600 बसें चलाने का वादा किया था। कहां हैं ये बसें। शिक्षा पर बजट कितना दे रहे हैं। सब झूठी घोषणाएं हैं। विद्यार्थियों की इन मांगों के लिए आपसे तीन बार मिलने आए। हर बार पुलिस पकड़ कर ले जाती है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्र हित की इन मांगों को उठाने के चलते उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाने में देर रात तक कागजी कार्रवाई चलती रही। दीपक की गिरफ्तारी व केस दर्ज करने की जानकारी मिलने के बाद आप नेता लवलीन टुटेजा थाने पहुंचे।इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। यहां छात्र नेता के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर नारेबाजी करते हुए थाने के घेराव की चेतावनी दी। देर रात तक कार्यकर्ता थाने के बाहर खड़े रहे।