कुरुक्षेत्र के जज के पिता को मिली पाकिस्तानी नंबर से धमकी, धोखाधड़ी मामले के केस में बयान न देने का बनाया दबाव!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र के जज के पिता को मिली पाकिस्तानी नंबर से धमकी, धोखाधड़ी मामले के केस में बयान न देने का बनाया दबाव!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- कुरुक्षेत्र में जज के पिता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के दर्ज मामले में बयान न देने को लेकर यह धमकी दी गई है। आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता पर अदालत में बयान न देने का दबाव बनाया। फिर बाद में जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल की थी।शिकायत में शहरवासी व्यक्ति ने बताया कि इस साल मई में उनके साथ 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। इस मामले में बिहार पुलिस ने संजीत कुमार निवासी मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण बिहार को गिरफ्तार किया था, जबकि इस मामले की जांच एसटीएफ अंबाला कर रही है। मामले में जमानत को लेकर आरोपी ने 12 अक्तूबर को सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस याचिका पर सुनवाई 16 अक्टूबर को थी, मगर 13 अक्तूबर सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई, जिसमें उन पर संजीत कुमार की जमानत के लिए झूठे बयान देने का दबाव बनाया गया। जमानत न होने पर और बयान न देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है यह काम कर दो और समझदार बनो। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।