रोहतक के खरैंटी गांव के युवक से अंकल बनकर ठगे 74 हजार रुपये*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक के खरैंटी गांव के युवक से अंकल बनकर ठगे 74 हजार रुपये*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक में शातिर ठग ने खरैंटी गांव के युवक का अंकल बनकर 74 हजार रुपये ठग लिए। परेशान युवक ने लाखनमाजरा थाने में ठगी का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में खरैंटी गांव निवासी पंकज ने बताया कि आठ अक्तूबर को 11 बजकर 25 मिनट पर उसके पास फोन आया। बोला, मैं आपका अंकल देवेन्द्र बोल रहा हूं। जो खुद को रिश्तेदारी में बता रहा था। उसने बोला कि मैं आपके पास पैसे भेज रहा हूं। उसने मैसेज को एडिट करके भेज दिया।पहला मैसेज 50 हजार व दूसरा 30 हजार रुपये का था। मैंने सोचा कि मेरे पास पैसे आ गए। उसने अपने अकाउंट का बैलेंस चैक नहीं किया और मैसेज देखकर दो बार में 74 हजार रुपये वापस भेज दिए। एक नंबर पर 35 हजार व 15 हजार और दूसरे नंबर पर 19 हजार 956 व 4 हजार 482 रुपये भेज दिए। उसे बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।