बाबा लाल मंदिर वृंदावन हर समय करता फ्री जनसेवा, हजारों लोग रहने और लंगर सेवा का लेते हैं भरपूर आनंद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बाबा लाल मंदिर वृंदावन हर समय करता फ्री जनसेवा, हजारों लोग रहने और लंगर सेवा का लेते हैं भरपूर आनंद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मथुरा/वृंदावन (राजेश ओबराय) ;- मथुरा वृंदावन में हजारों लाखो लोग राधा कृष्ण के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस वृंदावन में एक बाबा लाल का मंदिर भवन भी है। जहां हजारों लोग आकर फ्री रहना पीना खाना की सुविधा प्राप्त करते हैं। यह जानकारी देते हुए भवन के देखरेख करने वाले भक्त कुलदीप पप्पू ने बताया कि बाबा लाल के मंदिर में रहने, खाने पीने की सुविधा हर समय फ्री लागू रहती है। यहां पर किसी भी तरह का कोई किराया व खाने-पीने के पैसे नहीं लिए जाते है यदि कोई अपनी श्रद्धा से कोई कुछ भी दे कर जाए वह भक्त की मर्जी है। भक्त कुलदीप पप्पू ने बताया की यहां बाबा लाल मंदिर के द्वारा एक गौशाला भी चलाई जा रही है। भक्त पप्पू ने मुख्य बाबा लाल मंदिर ध्यानपुर के बारे में एक विशेष बात बताई कि वहां के मंदिर में दर्शन करने के बाद जो भी वहां तालाब में स्नान करता है उसको उसका पुण्य मिलता है। उन्होंने बताया यदि किसी स्त्री को औलाद का सुख नहीं मिला तो वहां स्नान करने से बाबा की कृपया से औलाद रूपी फल जरूर मिलता है। उन्होंने बताया बाबा लाल जी ने 300 वर्ष के बाद अपनी देह का त्याग किया था। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश में जगह जगह बाबा लाल के मंदिर विराजमान है।