सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में,10 तारीख को बड़ी घोषणा कर सकते हैं केंद्रीय मंत्री निशंक*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में,10 तारीख को बड़ी घोषणा कर सकते हैं केंद्रीय मंत्री निशंक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर सबकी नजर है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन आयोजन संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाएं लिखित (परीक्षा केंद्रों) ही आयोजित की जाएंगी। दावे में सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पिछली परीक्षाओं की तरह ही फरवरी-मार्च में ही होंगी। इन परीक्षाओं में देरी किए जाने के कोई आसार नहीं है। दरअसल परीक्षा की तारीखों के जारी न होने के कारण स्टूडेंट्स कंफ्यूज हैं। इनमें सबसे बड़ा सवाल इन परीक्षाओं की तारीख को लेकर है। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक10 दिसंबर को वेबिनार के जरिए स्टूडेंट्स के सवालों को जवाब देंगे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीएसई की परीक्षा की तारीखों का ऐलान शिक्षा मंत्री कर सकते हैं। एक मीडिया हाउस के साथ बात करते हुए सीबीएसई अधिकारी संयम भारद्वाज ने बताया है कि बोर्ड 2021 में ऑफलाइन मोड में बिना किसी परेशानी के परीक्षा करवाने का प्रबंध कर रहा है। सीबीएसई ने कोरोना महामारी (Coronavirus) के बीच कम्पार्टमेंट परीक्षाओं (CBSE Compartment Exam) को सफलतापूर्वक पूरा किया था। अब उसी के आधार पर 2021 में बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में करवाने की योजना बना रहा है।