30 सितम्बर को उत्कृष्ट सेवाओं के बाद पीजीआई के 15 अधिकारी और कर्मचारी हुए सेवानिवृत्ति*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
30 सितम्बर को उत्कृष्ट सेवाओं के बाद पीजीआई के 15 अधिकारी और कर्मचारी हुए सेवानिवृत्ति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने शनिवार को 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. एनके पांडा डीन (शैक्षणिक), प्रो. विपिन कौशल चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. रंजना डब्ल्यू मिंज प्रमुख इम्यूनोपैथोलॉजी विभाग, प्रो. इंदु वर्मा, कार्यवाहक प्रमुख वायरोलॉजी विभाग, प्रोफेसर मनोज रोहित कार्डियोलॉजी विभाग, प्रोफेसर रत्ती राम शर्मा विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, प्रो. सुष्मिता घोषाल, प्रमुख रेडियोथेरेपी विभाग, प्रो. समीर मल्होत्रा प्रभारी परीक्षा कक्ष, प्रो. रीना दास प्रमुख हेमेटोलॉजी विभाग के अलावा कई सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे। वही कुमार गौरव धवन, उप निदेशक (प्रशासन) ने उनके जीवन में खुशहाली की कामना की। वित्तीय सलाहकार कुमार अभय ने सेवानिवृत्त लोगों को जीपीएफ, ग्रेच्युटी और समूह बीमा सहित लाभार्थी चेक सौंपे और उनके जीवन में खुशहाली की कामना की।